Advertisement

कुछ दिन और टल सकती है शशिकला की ताजपोशी, स्वामी ने पन्नीरसेल्वम को बोला 'बुजदिल'

शशिकला की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की ख्वाहिश कुछ दिन और टल सकती है. माना जा रहा है कि राज्यपाल विद्यासागर राव फैसला करने में एक हफ्ते का समय ले सकते हैं. राज्यपाल सभी पक्षों और सभी हालात की परख करके ही फैसला लेंगे.

शशिकला और पन्नीरसेल्वम शशिकला और पन्नीरसेल्वम
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

ताजा जानकारी के मुताबिक शशिकला की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की ख्वाहिश कुछ दिन और टल सकती है. माना जा रहा है कि राज्यपाल विद्यासागर राव फैसला करने में एक हफ्ते का समय ले सकते हैं. राज्यपाल सभी पक्षों और सभी हालात की परख करके ही फैसला लेंगे.

इन सवालों का जवाब खोजेंगे राज्यपाल
सूत्रों के मुताबिक गवर्नर पहले लोगों से बात करके ये जानने की कोशिश करेंगे की कौन सही बोल रहा है? पन्नीरसेल्वम या शशिकला? क्या सच में मुख्यमंत्री से जबरन इस्तीफा लिया गया? क्या शशिकला के पास विधायकों का बहुमत है? क्या शशिकला को विधायक दल का नेता चुना जाना संवैधानिक दायरे में है?

Advertisement

स्वामी ने बताया बुजदिल
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अब बहुत लेट हो गई है अगर पन्नीरसेल्वम शुरुआत में बुजदिली न दिखाकर सबको सच बताते तो आज उनकी जयकार हो रही होती.

पार्टी से बाहर हुए पन्नीरसेल्वम
शशिकला नटराजन के बयानबाजी पन्नीरसेल्वम को महंगा पड़ गया. मंगलवार देर रात उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर से निष्कासित कर दिया गया है. इससे पहले उन्हें पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था.

शशिकला ने किया पलटवार
पन्नीरसेल्वम के आरोपों पर शशिकला मंगलवार देर रात अपने समर्थकों के बीच में आईं और कहा कि ऐसा लग रहा है कि पन्नीरसेल्वम किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मैंने किसी काम के लिए पन्नीरसेल्वम पर दबाव नहीं बनाया. वो जो भी कह रहे हैं, वो गलत है. पार्टी के सभी विधायक एक हैं, हम एक परिवार की तरह हैं. शशिकला ने कहा कि जो भी पन्नीरसेल्वम ने कहा उसके पीछे डीएमके है. शशिकला ने कहा कि हाल के विधानसभा सत्र के दौरान वे विरोधियों से गर्मजोशी से मिले और एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे.

Advertisement

जबरन लिया इस्तीफा
आपको बता दें कि पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ बगावती रुख अपना लिया है. चेन्नई में मंगलवार रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उन्होंने कहा कि जयललिता मुझे सीएम पद पर देखना चाहती थीं और उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement