Advertisement

सर्जिकल ऑपरेशन पर पीएम मोदी: आप ठीक हैं?

गुरूवार शाम वायुसेना दिवस के मौके पर आयोजित रिशेप्शन में पीएम मोदी से मीडिया ने पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के बारे में जानने की काफी कोशिश की.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
मंजीत नेगी/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

गुरूवार शाम वायुसेना दिवस के मौके पर आयोजित रिशेप्शन में पीएम मोदी से मीडिया ने पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के बारे में जानने की काफी कोशिश की. वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अरुप राहा के घर पर आयोजित समारोह में पीएम करीब आधा घंटे तक मौजूद रहे. इस दौरान वो ज्यादातर समय तीनों सेना प्रमुखों से बात करते नजर आए.

सेना प्रमुखों के साथ मोदी ने समय बिताया
पीएम मोदी अपने खास अंदाज में खड़े होकर सेना प्रमुख दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ अरूप राहा से काफी देर बात करते रहे. लेकिन उन्होंने पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर मीडिया से कुछ भी नहीं कहा.

Advertisement

नवरात्रों के व्रत हैं पीएम मोदी
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के बारे में एक और खास बात पता चली कि वो पूरे नौ दिन नवरात्रों के व्रत पर हैं. उन्होंने एयरफोर्स- डे के कार्यक्रम में न कुछ खाया और न कुछ पिया. यहां तक कि पानी भी नहीं पिया. जबकि कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सभी वीवीआईपी कुछ न कुछ खाते-पीते नजर आए. एयरफोर्स के लोग तरह तरह के व्यंजन लेकर पीएम के आगे पीछे घूम रहे थे.

मोदी से मिलने वालों की होड़ लगी
सबसे खास बात ये रही कि जब पीएम मोदी लोगों से मिलने पहुंचे तो उनसे मिलने वालों की होड़ लग गई. मीडिया ने उनसे पूछा कि मोदी जी सर्जिकल ऑपरेशन के बारे में बताइए. क्या फिर होगा सर्जिकल ऑपरेशन. सर्जिकल ऑपरेशन के बाद मरीज का क्या हाल है, जैसे सवाल पूछे गए. लेकिन पीएम ने मीडिया के लोगों से हाथ मिलाते हुए सिर्फ इतना कहा कि आप लोग ठीक हैं न ? इतना कहते हुए पीएम मोदी हंसते हुए आगे बढ़ गए. उनके चेहरे की चमक और हंसी देखकर साफ था कि पीएम मोदी सही समय और मौका देखकर ही सर्जिकल ऑपरेशन पर अपनी बात देश के सामने रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement