Advertisement

'ऑपरेशन हुर्रियत' से बौखलाए यासीन मलिक ने आजतक पत्रकार से की बदसलूकी, तोड़ा मोबाइल

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों की बौखलाहत अब साफ दिखने लगी है. हुर्रियत की हकीकत को उजागर करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुंची आजतक संवाददाता से जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने बदसुलूकी की.

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से बौखलाए अलगाववादी आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से बौखलाए अलगाववादी
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों की बौखलाहत अब साफ दिखने लगी है. हुर्रियत की हकीकत को उजागर करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुंची आजतक संवाददाता से जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने बदसुलूकी की.

आजतक संवाददाता कमलजीत संधू ने जब मलिक ने कश्मीर में पथराव और विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलने को लेकर जब सवाल पूछा, तो वह भड़क गए और संधू का मोबाइल फोन छीन लिया और फिर जमीन पर पटककर तोड़ डाला. मलिक ने इस दौरान आजतक के वीडियो जर्नलिस्ट विनोद से भी धक्कामुक्की की.

Advertisement

कमलजीत के मुताबिक, जब वह श्रीनगर में लाल चोक से कुछ ही दूरी पर स्थित मायसूना में अलगाववादी यासीन मलिक के घर पहुंचीं, तो उन्हें ऊपर माले पर बुलाया गया. यहां जब आजतक के स्टिंग में पत्थरबाजों के लिए ISI से पैसे लेने की बात कबूलते कैमरे में कैद हुए अलगाववादी नईम खान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो वह भड़क गए और हाथापायी पर उतारू हो गए.

कमलजीत बताती हैं, ' हम जब वहां पहुंचे तो हमारा कैमरा ऑफ था, हमें बस उनकी प्रतिक्रिया चाहिए थी. लेकिन जैसे ही यासीन मलिक ने आजतक के स्टिंग की बात सुनी तो वह बौखला गए और कहने लगे कि आप भी मेरा स्टिंग करने (खुफिया) एजेंसी से आई हैं. हालांकि हमने उन्होंने साफ बताया कि हम आजतक से हैं और बस आपकी प्रतिक्रिया लेना चाहते हैं. लेकिन वह मानें नहीं और फोन छीनने को लपके, हमनें उनसे फिर यह भी कहा कि आपको अगर बात नहीं करनी तो ना करें, इस तरह से बदसुलूकी क्यों कर रहे हैं. हालांकि यासीन मलिक फिर भी नहीं माने और मेरा बैग छीना कर सारा सामान फेंक किया. फिर मोबाइल फोन को तोड़ डाला. इससे उनके हाथ भी हलका कट गया. इसके बाद उन्होंने वीडियो जर्नलिस्ट विनोद की पीठ पर मारते हुए नीचे उतारने लगे. इस दौरान विनोद की पीठ पर मलिक के खून के धब्बे भी पड़ गए.

Advertisement

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आजतक की टीम पर यासीन मलिक के हमले की निंदा की और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा सामने लाने के लिए आजतक की प्रशंसा की. आजतक की टीम से बातचीत में मुफ्ती ने कहा, 'आपने इन नेताओं की असली चेहरा उजागर करने ऐतिहासिक काम किया है. आपको और इंडिया टुडे टीम को मैं मुबारकबाद देती हूं. कश्मीर में समस्या फैलाने के हुर्रियत इन बहुत से पत्थरबाजों को पैसे देता है और अब उनकी इस हकीकत का पर्दाफाश हो गया है जम्मू कश्मीर की सरकार इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.' वहीं बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आजतक की टीम पर हमले को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा, 'यासीन मलिक का चेहरा बेनकाब हो चुका है. उसे आईपीसी की धारा 307 और 302 के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'

बता दें कि इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी तहकीकात में पत्थरबाजों के धूर्त फाइनेंसर्स को बेनकाब किया था. ये हमेशा माना जाता रहा है कि कश्मीर घाटी में गर्मियों में फैलाई जाने वाली गड़बड़ी के तार सरहद पार बैठे स्पॉन्सर्स से जुड़े होते हैं. लेकिन पहली बार इंडिया टुडे को इस संबंध में पुख्ता सबूत जुटाने में कामयाबी मिली है. इन सबूतों से साफ होता है कि घाटी में दिखाए जाने वाले गुस्से की स्क्रिप्ट किस तरह पाकिस्तान लिखता है. साथ ही घाटी के असली खलनायकों का काले चिट्ठे का भी खुलासा होता है.

Advertisement

हुर्रियत के गिलानी धड़े का प्रांतीय अध्यक्ष नईम खान से इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने संपर्क साधा और खुद को काल्पनिक धनकुबेर बताते हुए कश्मीर के अलगाववादियों को फंडिंग की इच्छा जताई. नईम फिर चोरी छुपे ढंग से अंडर कवर रिपोर्टर्स से मिलने दिल्ली तक पहुंच गया. नईम ने जो खुलासे किए वो चौंकाने वाले थे.

नईम खान कैमरे पर ये कहते हुए कैद हुआ कि 'पाकिस्तान पिछले 6 साल से कश्मीर में बड़ा प्रदर्शन खड़ा करने के लिए हाथ-पैर मार रहा है.' घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किस स्तर पर पैसा धकेला जा रहा है, इस पर नईम खान ने कहा, 'पाकिस्तान से आने वाला पैसा सैकड़ों करोड़ से ज्यादा है, लेकिन हम और ज्यादा की उम्मीद करते हैं.' हुर्रियत नेता ने ये भी साफ किया कि किस तरह इस्लामाबाद काले धन की धुलाई को भी अंजाम दे रहा है. ऑन रिकॉर्ड किसी भी कश्मीरी अलगाववादी नेता ने पहली बार ये खुलासा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement