Advertisement

राष्‍ट्रपति भवन तक पहुंचेगी नोटबंदी की लड़ाई, प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे विपक्ष के नेता

इस ज्ञापन के द्वारा विपक्षी दल सर्वसम्‍मत से राष्‍ट्रपति से यह मांग करेंगे कि वह अनुच्‍छेद 117 और 274 के तहत इस मामले में हस्‍तक्षेप करें. दोपहर को राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के ऑफिस में एक महत्‍वपूर्ण बैठक होगी

राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्ष के नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्ष के नेता
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

विपक्षी दलों ने नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई को राष्‍ट्रपति भवन तक ले जाने का निर्णय लिया है. लोकसभा में मंगलवार को आयकर सुधार विधेयक पारित करने के तरीके को लेकर विपक्ष की शिकायतें हैं और इसको लेकर विपक्षी दलों का मोर्चा राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देने के लिए एक ज्ञापन तैयार करने में व्‍यस्‍त है.

इस ज्ञापन के द्वारा विपक्षी दल सर्वसम्‍मत से राष्‍ट्रपति से यह मांग करेंगे कि वह अनुच्‍छेद 117 और 274 के तहत इस मामले में हस्‍तक्षेप करें. दोपहर को राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के ऑफिस में एक महत्‍वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि राष्‍ट्रपति से कब मिला जाए.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार ज्‍यादा संभावना इस बात की है कि विपक्ष के नेता गुरुवार को राष्‍ट्रपति से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement