Advertisement

लोकसभा में आयकर संशोधन बिल पास, चर्चा नहीं कराने पर विपक्ष ने जताया विरोध

लोकसभा में मंगलवार को आयकर संशोधन बिल 2016 पास हो गया. कांग्रेस ने सदन में इस बिल पर चर्चा करने पर आपत्त‍ि जताई. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर इस बिल के लिए सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था.

पीएम मोदी नोटबंदी पर अभी तक संसद में नहीं बोले हैं पीएम मोदी नोटबंदी पर अभी तक संसद में नहीं बोले हैं
रोहित गुप्ता/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

लोकसभा में मंगलवार को हंगामे के बीच आयकर संशोधन बिल 2016 पास हो गया. कांग्रेस ने सदन में इस बिल पर चर्चा नहीं कराने पर आपत्त‍ि जताई है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिना चर्चा कराए इस विधेयक को पारित कराने के खिलाफ आवाज उठाई है. विपक्षी दल राष्ट्रपति से इस मामले में शिकायत कर सकते हैं.

सदन में भारी हंगामा
हंगामे के बीच ये संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हुआ. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर इस बिल के लिए सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था. यह बिल पास होने के बाद लोकसभा को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

कालेधन के खिलाफ सख्ती: जेटली
लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बिल पर कहा कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ लगातार कदम उठाए हैं.सरकार ब्लैक मनी कानून लाई और करीब 70 हजार करोड़ का कालाधन बाहर आया. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि हंगामे के बीच चर्चा संभव नहीं है. विपक्ष चर्चा नहीं चाहता.

क्या है इन संशोधनों का मकसद?
लोकसभा में पारित हुए आयकर संशोधन बिल को लेकर विपक्ष जहां सवाल खड़े कर रहा है वहीं वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस विधेयक में संशोधन का मकसद है काले धन को व्हाइट मनी में बदलने की कोशिशों को रोकना. इसके अलावा सरकार ये भी व्यवस्था करना चाहती है कि पकड़े गए कालेधन या उसपर वसूले गए जुर्माने को गरीबों के कल्याण की योजनाओं में खर्च किया जाए.

Advertisement

ये तानाशाही है: कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार अपनी राय सदन पर थोप रही है. ये गलत परंपरा है. विपक्ष की ओर से पेश किए जाने वाले संशोधनों को शामिल किया जाना चाहिए. ये अलोकतांत्रिक है. दस मिनट में बिना चर्चा कराए बहुत बड़ा बिल पास कर दिया गया. जनता के हित का ये मसला है, अघोषित आपातकाल है ये. तानाशाही की तरफ बढ़ रहे हैं.

नोटबंदी को लेकर जोरदार हंगामा
इससे पहले संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके बाद  दो बार लोकसभा स्थगित हुई. राज्यसभा में सांसदों ने 'नरेंद्र मोदी सदन में आओ' के नारे  लगाए. इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा.

सदन में पीएम की उपस्थिति की मांग
संसद में गतिरोध के बीच विपक्ष झुकने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने राज्यसभा को किनारे कर आयकर संशोधन बिल को पेश किया है, हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे. विपक्ष के नेताओं ने दोनों सदनों में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग की है और लोकसभा के नियम 56 के तहत सदन में बहस की मांग की है. विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार संयुक्त संसदीय समिति की भी मांग कर रहा है.

Advertisement

विपक्ष ने की नारेबाजी
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने केंद्र के नोटबंदी के कदम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्यों ने मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग की. लेकिन सरकार ने विपक्ष की मांग अस्वीकार कर दी.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले पहले 11.30 बजे तक और उसके बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित किया गया.

राज्यसभा में भी हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नीति से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद के किसी भी सदन में सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement