Advertisement

रियलिटी चेक: देश भर में 60% ATM सूखे, चुनाव वाले यूपी-मुंबई कैश से लबालब

नोटबंदी के फैसले को 100 दिन पूरे होने पर टीवी टुडे नेटवर्क के रिपोटर्स ने देश में एटीएम का रियलिटी चेक किया. दिल्ली-एनसीआर में हालात सबसे खराब हैं. वहीं चुनाव वाले राज्य यानि उत्तर प्रदेश में एटीएम कैश से लबालब हैं. यही बात मुंबई के लिए भी कही जा सकती है, जहां 21 फरवरी को बीएमसी के चुनाव होने हैं.

एटीएम पर कम नहीं हो रही कतार एटीएम पर कम नहीं हो रही कतार
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

नोटबंदी के फैसले को 100 दिन पूरे होने पर टीवी टुडे नेटवर्क के रिपोटर्स ने देश में एटीएम का रियलिटी चेक किया. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद में कुल मिलाकर 114 एटीएम का हाल जाना गया. रियलिटी चेक का जो नतीजा सामने आया, उसके मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हालात सबसे खराब हैं. वहीं चुनाव वाले राज्य यानी उत्तर प्रदेश में एटीएम कैश से लबालब हैं. यही बात मुंबई के लिए भी कही जा सकती है, जहां 21 फरवरी को बीएमसी के चुनाव होने हैं.

Advertisement

रियलिटी चेक से एक और दिलचस्प तथ्य सामने आया कि यूपी में भी जिन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है, वहां भी एटीएम में कैश की किल्लत दोबारा महसूस होनी शुरू हो गई है. ऐसी ही स्थिति पंजाब में भी देखी जा रही है जहां 4 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है.

देश में अलग-अलग जगहों पर स्थित जिन 114 एटीएम का हाल जाना गया उनमें से सिर्फ 39.5% से ही कैश निकल पा रहा था. 60.5% एटीएम काम नहीं कर रहे थे. या तो ये खराब पड़े थे या इनमें कैश उपलब्ध नहीं था.

दिल्ली-एनसीआर में एटीएम सबसे ज्यादा बदहाल दिखे. यहां 56 एटीएम में से सिर्फ 6 ही काम करते दिखे. यानि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 89.3% एटीएम निष्क्रिय दिखाई दिए.

वहीं यूपी के जिन क्षेत्रों में अभी चुनाव होने हैं, वहां 84.6% एटीएम कैश से लबालब दिखाई दिए. यूपी में लखनऊ, वाराणसी और इलाहाबाद में वस्तुस्थिति जानी गई, यहां सभी जगह अगले चरणों में मतदान होना है. यहां 13 एटीएम में से 11 काम करते दिखे.

Advertisement

ऐसे ही मुंबई की बात की जाए तो वहां 87.5% एटीएम में कैश उपलब्ध दिखाई दिया. यहां 8 में से 7 एटीएम काम करते दिखे. बता दें कि मुंबई में 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव होना है.

गुजरात के अहमदाबाद की बात की जाए तो वहां 54.54% एटीएम काम करते दिखे. यहां जिन 11 एटीएम का मुआयना किया गया उनमें से 6 काम कर रहे थे.

जहां तक पंजाब की बात है तो वहां 62.5% एटीएम में कैश का सूखा दिखा. अमृतसर, पठानकोट और चंडीगढ़ में 16 में से सिर्फ 6 एटीएम ही काम करते दिखे. पंजाब में 4 फरवरी को ही मतदान संपन्न हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement