Advertisement

23 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में मनाया जाएगा 'पाकिस्तान दिवस'

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया जा रहा है. इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान परफोर्म करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार मनाया जाएगा 'पाकिस्तान डे' संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार मनाया जाएगा 'पाकिस्तान डे'
मोनिका शर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रतिष्ठित हॉल में पहली बार एक संगीत कार्यक्रम के साथ 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया जाएगा. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के लिए पाकिस्तान मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाली गायक उस्ताद राहत फतेह अला खान परफोर्म करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम 'सूफी नाइट: म्यूजिक ऑफ पीस' है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाकिस्तान की सौम्य छवि और समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करना है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सार्वजनिक कूटनीति दिल और दिमाग को जीतने का सबसे प्रभावी तरीका है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है.'

दिल्ली में 'पाकिस्तान डे' पर अलगाववादियों को न्योता
पाकिस्तान नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में हर साल की तरह इस बार भी पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस मौके पर सैयद अली शाह गिलानी और आसिया अंद्राबी समेत भारत के अलगाववादी नेताओं को बुलावा भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement