Advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों की क्रूरता, BSF जवान को गोली मार गला रेता

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ जवान नरेंद्र कुमार को गोली मारने के बाद उनका गला भी रेत दिया था. इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.

शहीद BSF जवान नरेंद्र कुमार शहीद BSF जवान नरेंद्र कुमार
परमीता शर्मा
  • जम्मू- कश्मीर,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से गायब हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र कुमार का शव कल  (मंगलवार) शाम को ही बरामद कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने नरेंद्र को गोली मारने के बाद उनका गला भी रेत दिया था. इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के सामने यह मुद्दा उठाया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं. लापता होने के छह घंटे बाद उनका शव भारत पाक बाड़ (फेंसिंग) के आगे मिला था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स से लापता जवान का पता लगाने के लिए संयुक्त गश्त में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन पाक रेंजर्स ने एक जगह तक आने के बाद समन्वित कार्रवाई में शामिल न हो पाने के लिए इलाके में पानी जमा होने का बहाना बना दिया था. तब बीएसएफ ने सूर्यास्त का इंतजार किया और जवान का शव चौकी तक लाने के लिए अभियान शुरू किया.

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवान के साथ क्रूरता की घटना संभवत: पहली है और सरकार, विदेश मंत्रालय एवं सीमा अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि यह उम्मीद की जा रही है कि यह मुद्दा पाकिस्तानी समकक्षों के समक्ष भी उठाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के गश्ती दल को मंगलवार की सुबह मैदान में लगी सरकंडे की लंबी घास काटने के लिए बाड़ के आगे जाना पड़ा था. दल पर पहली बार सुबह 10: 40 मिनट पर गोली चलाई गई. इसके बाद नरेंद्र को पहले लापता घोषित कर दिया गया था. उनके शव का पता लगाने के लिए दिनभर भारतीय पक्ष की ओर से सीमा के दूसरी ओर फोन करने एवं संवाद का सिलसिला चलता रहा.

Advertisement

बीएसएफ ने हालांकि अभी इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सभी घेरे को इसकी सूचना दे दी है और नियंत्रण रेखा पर सेना को सतर्क रहने को कहा है. एक अधिकारी ने बताया कि जवान के शरीर पर तीन गोलियों के निशान हैं और उनका गला काटा गया है. बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल सही समय पर जवाबी कार्रवाई करेंगे. बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर ने मंगलवार को इस घटना के संबंध में एक बयान जारी किया था लेकिन गला काटने जैसी जानकारी इसमें नहीं दी गई थी.

बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार में जम्मू में 'स्मार्ट बाड़' का उद्घाटन किया था जिसका लक्ष्य भारत-पाकिस्तान सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों को स्मार्ट तकनीक की सहायता से सुरक्षित करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement