Advertisement

पंपोर हमले के बाद बड़ा फैसला, अब J-K में बख्तरबंद गाड़ियों से ही चलेंगे सुरक्षा बलों के जवान

बैठक में कश्मीर की सुरक्षा नीति में बदलाव करने का फैसला किया गया. इसके तहत अब सुरक्षा बल के जवान बिना बख्तरबंद गाड़ियों के साथ नहीं चलेंगे. जबकि काफिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे आगे सेना को दी जाएगी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
स्‍वपनल सोनल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के साथ ही रॉ और आईबी चीफ शामिल थे. बैठक में आतंकी वारदात की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए, वहीं सुरक्षा में चूक को लेकर नीति में कई बड़े बदलाव भी किए गए.

Advertisement

बैठक में कश्मीर की सुरक्षा नीति में बदलाव करने का फैसला किया गया. इसके तहत अब सुरक्षा बल के जवान बिना बख्तरबंद गाड़ियों के साथ नहीं चलेंगे. जबकि काफिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे आगे सेना को दी जाएगी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सभी अर्धसैनिक बलों के काफिले में सबसे आगे सेना की रोड ओपनिंग पार्टी होगी.

गाड़ियों में लगाए जाएंगे मेटल प्लेट
पंपोर हादसे पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने हमले के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच के निर्देश दिए. बैठक में निर्णय किया गया कि अर्धसैनिक बलों के काफिले की गाड़ियों में मेटल प्लेट लगाए जाएंगे, जिससे उन पर गोलियों का असर न हो. साथ ही रोड ओपनिंग पार्टी के माइन प्रोटेक्शन व्हेकिल भेजे जाएंगे ताकि ब्लास्ट से बचा जा सके.

रिपोर्ट के बाद तय होगी चूक की जिम्मेदारी
पंपोर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा को और सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे हैं. सुरक्षा के लिहाज से हाईवे को सबसे बड़ी प्राथमिकता रखा गया है. मंत्रालय की फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा नीति और बदलाव हो सकते हैं. बताया जाता है कि रिपोर्ट के बाद ही पंपोर हमले में चूक जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें हमारे 8 जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement