Advertisement

पंपोर हमले के शहीदों का अपमान करने वाले बदमिजाज अब्‍दुल बासित से MRM बोला- मत आओ इफ्तार में

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को दिया इफ्तार पार्टी का न्योता वापस ले लिया है. वजह है बासित का वो बेतुका बयान जिसमें पंपोर आतंकी हमले में शहीद जवानों का मजाक उड़ाया था.

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को दिया इफ्तार पार्टी का न्योता वापस ले लिया है. वजह है बासित का वो बेतुका बयान जिसमें उन्होंने पंपोर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का मजाक उड़ाया था.

संसद परिसर में 2 जुलाई को इफ्तार पार्टी होनी थी. इसके लिए अब्दुल बासित को भी न्योता दिया गया था. बता दें कि मीडिया के सवालों पर अब्दुल बासित ने पंपोर हमले पर कहा था कि ये रमजान का महीना है, अभी इफ्तार की पार्टी है, उस पर बात कीजिए और पार्टी का आनंद लीजिए.

Advertisement

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मान्यता प्राप्त संगठन माना जाता है. इसका गठन साल 2002 में आरएसएस प्रमुख केएस सुदर्शन की पहल के बाद किया गया था. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा मुस्लिमों तक पहुंच बनाना है.

दूसरी तरफ अब्दुल बासित को इफ्तार पार्टी का न्योता दिए जाने का संघ विचारक राकेश सिन्हा ने भी विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को बासित को दिया न्योता वापस ले लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि MRM का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि MRM राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मान्यता प्राप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र संस्था है जो आतंकवाद के खिलाफ जनमत बनाती है. इसके द्वारा आयोजित इफ्तार का RSS से कोई लेना-देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement