Advertisement

लोकसभा में SPG संशोधन बिल और ई-सिगरेट बैन बिल पास, अमित शाह के तीखे हमले

संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण बिल पास हुए. लोकसभा में SPG संशोधन बिल और ई-सिगरेट बैन बिल पास हुए. इसके अलावा लोकसभा में दादर और नागर हवेली और दमन और दीव बिल, 2019 भी पास हुआ.

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: लोकसभा टीवी) लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: लोकसभा टीवी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

  • देश की आर्थिक स्थिति पर राज्यसभा में हुई चर्चा
  • ई-सिगरेट बैन बिल लोकसभा से हुआ पास
  • लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल हुआ पास

संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण बिल पास हुए. लोकसभा में SPG संशोधन बिल और ई-सिगरेट बैन बिल पास हुए. इसके अलावा लोकसभा में दादर और नागर हवेली और दमन और दीव बिल, 2019 भी पास हुआ. राज्यसभा में देश की आर्थिक स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा हुई, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी बात रखी.

Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामा

बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल से जुड़े डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल दिया जिस पर पहले संसद के भीतर और बाद में बाहर काफी हंगामा हुआ. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ने उसी वक्त स्पष्ट कर दिया था कि सांसद ठाकुर का बयान लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगा.

लोकसभा में तीन अहम बिल पास

संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण बिल पारित हुए. लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल और ई-सिगरेट बैन बिल पास हुए. इसके साथ ही लोकसभा में दादर और नागर हवेली और दमन और दीव बिल, 2019 भी पास ध्वनिमत से पास हो गया.

गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर किए तीखे हमले

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर हो रही चर्चा के बाद अपना जवाब पेश किया. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बिल पर कई सदस्यों ने हिस्सा लिया. कांग्रेस के साथियों के भाषण को मैंने ध्यान से सुना उससे ऐसा लग रहा है कि यह बिल गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के लिए लाया जा रहा है. जो इनकी चिंता है वह पुराने एक्ट के तहत ही थ्रेट का विचार कर बदलाव किया गया था. यह एक्ट तो अब लाया जा रहा है.

Advertisement

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को गांधी परिवार की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है. उनकी सुरक्षा हटाई नहीं गई है व्यवस्था बदली गई है. मैं कहना चाहता हूं कि उनको जेड प्लस विथ एएसएल दिया है. एएसएल का मतलब है उनके जाने वाली जगह पर पहले जाकर थ्रेट असेस्मेंट किया जाएगा. वहां एंबुलेंस होगी, डॉक्टर होंगे, सीआरपीएफ के जवान होंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि एसपीजी बनती कैसे है, उसमें सीआरपीएफ के ही जवान होते हैं. ग्रुप में विभिन्न सुरक्षा बलों के जवान होते हैं. वह सिर्फ सुरक्षा ही नहीं ऑफिस और कम्युनिकेशन की भी सुरक्षा करते हैं.

अमित शाह बोले अभी तक जो बदलाव हुए 'एक परिवार' के लिए हुए

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मैं रिकॉर्ड पर कहता हूं कि अभी तक जितने बदल हुए एक परिवार के लिए हुए यह पहला बदलाव है जो पीएम की सुरक्षा के लिए लाया जा रहा है. चंद्रशेखर जी की सुरक्षा ली गई कोई नहीं बोला, आईके गुजराल की सुरक्षा ली गई कोई नहीं बोला, डॉ. मनमोहन सिंह की सुरक्षा बदली गई कोई नहीं बोला चिंता व्यक्त नहीं की. ये जो दो मापदंड है यह पूरे देश को समझना चाहिए. यह सिर्फ एक परिवार की चिंता है. एसपीजी को स्टेटस सिंबल बना लिया गया है. इसी से किसी की सुरक्षा जाने वाली है तो वह नरेन्द्र मोदी जी की जाने वाली है जब वे पीएम नहीं रहेंगे 6वें साल सुरक्षा चली जाएगी.

Advertisement

गृह मंत्री ने आगे कहा कि यह केवल एक परिवार की सुरक्षा की मांग है. आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. वर्मा कमेटी की बात हुई तो हमने एडवांस में सुरक्षा दी फिर एसपीजी हटाई. सबको सुरक्षा की व्यवस्था दी गई है. लेकिन सबको प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं दे सकते. थ्रेट असेस्मेंट दो बार किया गया, उसके बाद निर्णय लिया गया. पहले थ्रेट असेस्मेंट था इसका मतलब यह नहीं है कि अभी भी थ्रेट असेस्मेंट होगा.

जेडीयू सांसद ने सुनाई 84 के दंगों की कहानी

बिहार के मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव सिंह रंजन (ललन) ने एसपीजी एक्ट में बदलाव को लेकर हो रही चर्चा के दौरान कहा कि आज इंदिरा गांधी जी की हत्या की बात उठी. उसके बाद जो इस देश सिखों के साथ हुआ उनकी क्या गलती थी. सिखों को खोज-खोज कर मारा गया. मैं गवाह हूं. राम विलास पासवाना जी उस वक्त 12, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मार्ग में रहते थे. मैं भी उनके घर पर उस दिन था. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी थे वहां. उनके साथ एक बैठक चल रही थी. तो एक ड्राइवर सिख ड्राइवर भागते हुए उनके घर में घुसा. बाहर से लोग आ रहे थे. कर्पूरी ठाकुर जी बाहर निकले और उन्होंने कहा कि क्या कर रहे हो. क्यों मार रहे उस गरीब को. उन लोगों ने कहा कि मेरी मां मर गई है. मैं इसको मार दूंगा. इसके बाद कर्पूरी ठाकुर जी ने दरवाजा बंद कर दिया. उस घर को बाहर से आग लगा दिया गया. कर्पूरी ठाकुर जी के साथ हम लोग पीछे की दीवार फांदकर बाहर निकले. उन सिखों ने क्या गुनाह किया था जिनकी हत्या हुई हजारों की संख्या में.

Advertisement

रक्षा मंत्री बोले- कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही

लोकसभा में विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर में हुई कुछ आतंकी घटनाओं का मुद्दा उठाया जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सच है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं होती रही हैं. लेकिन धारा 370 के खत्म होने के बाद आतंकवादी घटनाएं ना के बराबर हुई हैं. यदि कोई आतंकवादी घटना हुई है तो उसकी भर्त्सना ही की जाएगी. सेना और सुरक्षा बल बराबर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रक्षा मंत्री के बयान का विरोध भी किया.

राज्यसभा में हुई देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा

राज्यसभा में दो बजे से देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा की शुरुआत हुई. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जीडीपी की विकास दर कम हो रही है. रोजगार घट रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, भारत का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है. अमीर और गरीब के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. पिछले पांच वर्षों में देश की संपत्ति में एक फीसदी अमीरों की हिस्सेदारी 40 फीसदी से बढ़कर 60 फीसदी हो गई है. आज जो हालात हैं, वह केवल मंदी नहीं है. अर्थव्यवस्था गहरे आर्थिक संकट की तरफ बढ़ चली है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में देश की आर्थिक स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान कहा कि आप कोई भी बैंक देख लीजिए अजीब बात है कि पब्लिक सेक्टर बैंक की हालत खराब होती जा रही है और प्राइवेट बैंक की रिजर्व बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी देश की आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं. उनके साथ समस्या यह है कि वे पहले निर्णय लेते हैं, बाद में सोचते हैं. नोटबंदी और फिर जीएसटी के साथ भी वही हुआ था. पीएम के पास लोगों को फिक्स करने की विशेषज्ञता है, लेकिन अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए उनके पास अनुभव नहीं है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा आर्थिक मंदी के कई कारण गिनाए गए. आज जीएसटी में आपने मल्टीपल टैक्स कर दिया. राज्य सरकार जीएसटी के कानून से परेशान हैं. राज्यों का पैसा नहीं मिल पा रहा है. आपने कहा कि रोजगार देंगे, दो करोड़ रोजगार हर वर्ष देगें. बेरोजगारी का स्तर 45 वर्षों में उच्च स्तर पर है. सबकुछ बेचने में लगे हुए हैं. पीएसयू बेचने में लगे हैं. यह क्या नीति है. जो कंपनी आपको 1600 करोड़ का मुनाफा दे रही है उस कंपनी को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. सेल बेच देंगे, कोल बेच देंगे, रेल बेच देंगे, एयरपोर्ट बेच देंगे, आप सबकुछ बेच देंगे की रणनीति पर क्यों चल रहे हैं. सरकारी कंपनियों को आप तबाह करते जा रहे हो. रुपया गिरता जा रहा है. प्रधानमंत्री जी कहते हैं रुपया जब गिरता है तो देश का मयार गिरता है. मैं भी इस बात से इत्तफाक रखता हूं.

Advertisement

राज्यसभा में देश की आर्थिक स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप देखते हैं कि विकास में कमी आई है, लेकिन यह अभी तक मंदी नहीं है, यह कभी मंदी नहीं होगी. वित्त मंत्री ने साल 2014 से लेकर 2019 के बीच में GDP दर का हवाला देते हुए कहा कि यह साल 2009-14 के बीच की तुलना में कहीं अधिक है. 2014 से 2019 के बीच जीडीपी दर 7.5 फीसदी रही है. वहीं, 2009 से लेकर 2014 के बीच महज 6.4 फीसदी रही थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं है. देश के लिए ऐसी स्थिति नहीं आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement