Advertisement

पठानकोट हमला: AAP ने केंद्र से पूछे 5 सवाल

आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री एक तरफ शादी की बधाई देते हैं और दूसरी तरफ 80 घंटे तक कार्रवाई चलने की खबर आ रही है. इसको लेकर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.'

'आप' नेता संजय सिंह और आशुतोष 'आप' नेता संजय सिंह और आशुतोष
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एनडीए सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाने के साथ ही पार्टी ने सुरक्षा बलों के 80 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की तर्ज पर AAP की ओर से आशुतोष और संजय सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार से सवालों के जवाब मांगे हैं.

Advertisement

'आप' नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री एक तरफ शादी की बधाई देते हैं और दूसरी तरफ 80 घंटे तक कार्रवाई चलने की खबर आ रही है. इसको लेकर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी और केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखि‍र उसकी विदेश निति क्या है?'

पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नई इबारत को लेकर आशुतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के लाहौर में नवाज शरीफ से गले मिलते हैं, यह सभी ने देखा, लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह नहीं बताया गया. उन्होंने कहा, 'अब पठानकोट में आतंकी हमला हुआ है. प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस्लामाबाद में विदेश सचिव स्तर की बातचीत होगी या नहीं.'

क्या अमेरिका के दबाव में लाहौर गए थे पीएम
आशुतोष ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लाहौर पहुंच जाते हैं. वह वहां गले मिलते हैं, खाना खाते हैं. क्या कोई दबाव था, क्या इसके पीछे कोई मजबूरी थी. 'आप' नेता ने कहा, 'क्या बराक ओबामा का फोन आया था? क्या अमेरिका के दवाब में पाकिस्तान की राजनीति हो रही है?'

Advertisement

पंजाब में विधानसभा चुनाव पर नजर टिकाए आम आदमी पार्टी ने कहा कि सरकार बताए कि क्या आतंकवादियों के बीच कोई समझौता हुआ? आशुतोष ने पूछा, 'देश की विदेश नीति कौन चला रहा है? क्या अजीत डोभाल विदेश नीति चला रहे हैं? हमें यह समझ नहीं आता कि केंद्र की विदेश नीति क्या है.

कहते थे 1 के बदले 10 सिर लाएंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी नेता संयज सिंह ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी कहते थे कि 1 सि‍र की बजाय 10 सि‍र लाएंगे. लेकिन वह अचानक उद्योगपतियों के इशारे पर पाकिस्तान जाते हैं. हम इसका विरोध करते हैं. यह देश को गुमराह करने की कोशिश है. देश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद होना चाहिए.'

इस दौरान आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी की सरकार से 5 सवालों के जवाब भी मांगे-

1) प्रधानमंत्री बताएं कि लाहौर में क्या चर्चा हुई?

2) NSA लेवल की बातचीत के बाद विदेश सचिव स्तर की बातचीत के बारे में क्यों सोच रहे हैं?

3) गृहमंत्री ने कहा था कि पठानकोठ में ऑपरेशन खत्म, लेकिन क्या वजह थी कि‍ बयान बदलना पड़ा?

4) अजीत डोभाल का क्या रोल है, विदेश निति कौन चला रहा है, स्पष्ट करें?

5) क्या ड्रग स्मगलर और आतंकवाद में संबंध हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement