Advertisement

स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद पर कोर्ट ने डीयू और चुनाव आयोग से मांगे डॉक्यूमेंट

कोर्ट ने डीयू को आदेश दिया कि स्मृति ईरानी के स्नातक में एडमिशन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट कोर्ट में जमा किए जाएं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर उठे विवाद पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को डॉक्यूमेंट पेश करने का आदेश जारी किया है.

कोर्ट ने डीयू को आदेश दिया कि स्मृति ईरानी के स्नातक में एडमिशन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट कोर्ट में जमा किए जाएं. कोर्ट ने चुनाव आयोग भी आदेश जारी किया है.

चुनाव आयोग को जारी निर्देश में कोर्ट ने कहा, 'स्मृति ईरानी ने चुनाव के समय जो हलफनामा दिया था, वह कोर्ट में जमा किया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.' कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 मई तय की है.

Advertisement

हलफनामों में अलग-अलग जानकारी
दरअसल, स्मृति ईरानी पर आरोप है कि पिछले दो चुनावों के हलफनामों में उन्होंने जो जानकारी दी है वह आपस में मेल नहीं खा रही है. इनमें से हलफनामे में उन्होंने ने खुद को बीकॉम बताया है तो दूसरे में बीए पास होने की बात कही है.

उनके केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद से ही डिग्री का मुद्दा चर्चा में आ गया और विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement