कर्नाटक: प्रसाद खाने से 11 की मौत, 72 लोग अस्पताल में भर्ती

चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाममराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

Advertisement
प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत( फोटो- ANI) प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत( फोटो- ANI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाममराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

इसी के साथ मुख्य सचिव और कमिश्नर ने मंड्या एवं मैसूर के डीएचओ को निर्देश दिया है कि वे चमराजनगर में स्वास्थ विभाग को सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि कामगेरे गांव में घटित हुई है. प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर ने मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीं मरने वालों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और ऐम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. चामराजनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मंदिर प्रशासन के प्रभारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement