Advertisement

CAA के समर्थन में इन मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मशहूर हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. कला, शिक्षा से जुड़ी हस्तियों ने यह खत लिखा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशहूर हस्तियों ने लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो-ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मशहूर हस्तियों ने लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो-ANI)
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

  • CAA के समर्थन में पीएम मोदी को WB की मशहूर हस्तियों ने लिखा पत्र
  • पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, कहा दशकों की मांग प्रधानमंत्री ने की पूरी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मशहूर हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. कला, शिक्षा से जुड़ी हस्तियों ने यह खत लिखा है. पीएम मोदी को खत लिखने वालों में अंजना बासू, सौरभ चक्रवर्ती, रणदीप सरकार, राज भौमिक जैसी हस्तियां हैं. खत में लिखा गया है कि हम पश्चिम बंगाल के लोग नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए आपका आभार जताते हैं.

Advertisement

इस पत्र पर कला, साहित्य, संस्कृति, राजनीति और शिक्षा क्षेत्रों से जुड़े लोगों के हस्ताक्षर हैं. फिल्म जगत से अंजना बसु, अनिद्य पलक बनर्जी, सौरव चक्रवर्ती, मौसमी चक्रवर्ती, मिलन भौमिक, गोपा डे और गौरी शंकर मलिक ने हस्ताक्षर किया है. वहीं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े राजेश वेणुगोपाल, अरिंदम चक्रवर्ती, सुमंत्रा मैति, अरिजित भट्टाचार्य, सुचेतना मुखर्जी ने पत्र लिखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में यह कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के लिए केंद्र सरकार के आभारी हैं. विभाजन के वक्त से ही बंगाली समुदाय पीड़ा से गुजर रहा था. दशकों से चली आ रही पीड़ा को खत्म करने के लिए आपका आभार.

बंगाल की पीड़ा का किया जिक्र

पत्र में लिखा गया है कि इतिहास साक्षी है कि बंगाल के लोगों को विभाजन से कितनी पीड़ा झेलनी पड़ी. शायद ही किसी प्रांत को इतनी पीड़ा झेलनी पड़ी हो, जितनी कि बंगाल ने झेली. लंबे वक्त से चली आ रही पीड़ा को खत्म कर आपने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राह चुनी है.

Advertisement

पत्र में कहा गया कि नेताओं ने नागरिकता कानून पर चर्चा तो की लेकिन चर्चा से इतर यह बात आगे नहीं बढ़ सकी. लोगों ने अपने-अपने वोट बैंक के हिसाब से राजनीति की लेकिन अब वादे पूरे कर दिए गए हैं.

'मोदी ने जीता बंगाल का दिल'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकता कानून बना. इससे दूसरे देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को लाभ मिलेगा. इस कानून से आपने पश्चिम बंगाल के लोगों का दिल जीता है. पत्र में लिखा गया है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. नए भारत के निर्माण पर आप आगे बढ़ रहे हैं. बंगाली होने की वजह से यह ऐतिहासिक निर्णय बंगालियों का दिल जीतने वाला है. हमारा समर्थन आपके साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement