Advertisement

सरताज अजीज ने दी धमकी- भारत ने सिंधु जल समझौता तोड़ा तो इंटरनेशनल कोर्ट जाएंगे

पाकिस्तान को भारत ने 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था. जबकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को यह दर्जा नहीं दिया है. केंद्रीय

सरताज अजीज सरताज अजीज
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी की है. सिंधु नदी समझौते के बाद अब सरकार पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पुनर्विचार करेगी. इसके लिए 29 सितंबर को रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में पीएमओ, कॉमर्स मिनिस्ट्री और विदेश मंत्रालय के अध‍िकारी मौजूद रहेंगे.

अजीज बोले- सिंधु जल समझौता टूटा तो इंटरनेशनल कोर्ट जाएंगे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने कहा ने धमकी दी है कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौते का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जाएगा.

Advertisement

अर्जुन मेघवाल ने पिछले हफ्ते दिया था संकेत
पाकिस्तान को भारत ने 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था. जबकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को यह दर्जा नहीं दिया है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने पिछले हफ्ते 'आज तक' से बातचीत में पाकिस्तान को मिलने वाले मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा खत्म करने का इशारा किया था.

दुनिया के मोर्चे पर भी पाक हो जाएगा अलग-थलग
अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सरकार के पास एमएफएन पर विचार करने का प्रस्ताव पहले से है. इससे पहले भी सरकार पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान कर चुकी है. मेघवाल ने कहा कि भारत व्यापार संबंधों से अधिक तवज्जो देश की सुरक्षा को देता है. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया गया, उस वक्त स्थिति अलग थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहली बार है जब भारत पाक के एफएफएन स्टेट्स को रिव्यू कर रहा है. मेघवाल ने ये भी कहा है कि भारत को पाकिस्तान दुनिया के मोर्चे पर भी अलग-थलग करने के लिए काम कर रहा है. इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी सहित बीजेपी के कई नेता और रिटायर्ड सैनिक एमएफएन का दर्जा वापस लेने के लिए सरकार से अपील कर चुके हैं.

Advertisement

क्या है MFN स्टेट्स?
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों को लेकर एमएफए स्टेट्स दिया जाता है. एमएफएन स्टेट्स दिए जाने पर दूसरे देश इस बात को लेकर आश्वस्त रहता है कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था. इसकी वजह से पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है. हालांकि, बदले में पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक एमएफएन दर्जा नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement