Advertisement

अगले महीने भारत पहुंचेंगे जापानी पीएम शिंजो आबे, अहमदाबाद में रखेंगे बुलेट ट्रेन की आधारशिला

दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था. इसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था.

जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे. अगले महीने शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी जाएगी.

मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली ये हाई स्पीड ट्रेन (MAHSR) यात्रियों के लिए 2023 से शुरू करने का टारगेट है. रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

Advertisement

2015 में हुआ था करार

दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था. इसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था.  नवंबर, 2016 में पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था. उसी ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा.

1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट

पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ का है. कुल खर्च का करीब 85 फीसदी जापान सरकार वहन करेगी. जापान ने ओवरसीज डेवलपमेंट असिस्टेंस (ODA) नीति के तहत इस प्रोजेक्ट को भारत में शुरू करने का आह्वान किया है.

350 किमी/घंटे होगी रफ्तार

ये बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर/घंटा के हिसाब से चलेगी. रेलवे मंत्री ने सदन में बताया कि इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 4 हजार भारतीय इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जानी है, जिनमें से 137 की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में ही ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है.

Advertisement

बता दें कि रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने आजतक से कहा था कि जापान के पीएम के भारत आने के बाद बुलेट ट्रेन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement