Advertisement

मायावती ने PM मोदी को बताया कुंभकर्ण, दयाशंकर की चुनौती पर बोलीं- फालतू बातों के लिए वक्त नहीं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो साल से गौरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे.

बसपा प्रमुख मायावती बसपा प्रमुख मायावती
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे.

बसपा प्रमुख ने गोरक्षकों पर दिए पीएम के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जगे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. मायावती ने बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की चुनौती के सवाल पर कहा, 'मेरे पास फालतू बातों के लिए वक्त नहीं है.' दयाशंकर ने रविवार को कहा था कि यूपी में किसी भी सीट से मायावती उनकी पत्नी स्वाति सिंह के ख‍िलाफ चुनाव लड़ लें, उन्हें अपनी हैसियत पता चल जाएगी.

Advertisement

मायावती ने अपने बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा, 'मैं आया राम, गया राम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.' मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर 22 जून को बसपा से इस्तीफा दे दिया था. वे सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement