Advertisement

NCC कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- मैं कभी परेड में हिस्सा नहीं ले सका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजा, साम्राज्य, शासक और सरकार कभी राष्ट्र निर्माण नहीं करते बल्कि देश के नागरिक, युवा, किसान, वैज्ञानिक, श्रमिक और संतों से ही राष्ट्र निर्माण हो सकता है.

मुझे देश की युवा शक्ति पर गर्व- प्रधानमंत्री मुझे देश की युवा शक्ति पर गर्व- प्रधानमंत्री
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एनसीसी के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मैं जब भी एनसीसी के कैडेट को देखता हूं तब-तब मुझे देश की युवा शक्ति पर गर्व होता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का हर कैडेट अपने परिवार और समाज में बदलाव की लाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है.

Advertisement

एनसीसी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी तरह होनहार नहीं था इसलिए ही मैं एक बार भी परेड में हिस्सा नहीं ले पाया. उन्होंने कहा कि राजा, साम्राज्य, शासक और सरकार कभी राष्ट्र निर्माण नहीं करते बल्कि देश के नागरिक, युवा, किसान, वैज्ञानिक, श्रमिक और संतों से ही राष्ट्र निर्माण हो सकता है.

एनसीसी को दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी में अनुशासन और मिलकर चलने की सबसे बड़ी विशेषता होती है. उन्होंने कहा कि एनसीसी के कैडेट ने स्वच्छता अभियान को भी अपना बना लिया.

नोटबंदी और डिजिटल लेदन-देन पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को याद कर आप सब अपने फोन में BHIM एप डाउनलोड कीजिए और इसके इस्तेमाल की आदत डालकर आप देश को सही दिशा देने में अपना योगदान दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement