Advertisement

अंबेडकर के पोते ने दादा के नाम में ‘रामजी’ जोड़ने पर BJP-RSS की मंशा पर उठाए सवाल

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सरकार ये तय नहीं कर सकती कि किसी व्यक्ति का नाम कैसे होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब साइन करते समय हमेशा भीमराव रामजी अंबेडकर लिखते थे.

भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का नाम बदल दिया गया है. सरकार ने अपने दस्तावेजों में जरूरी बदलाव के निर्देश दे दिए हैं. यूपी के राज्यपाल राम नाईक की पहल पर ये बदलाव हुआ है, जिन्होंने अंबेडकर के नाम में बदलाव को लेकर अभियान चलाया था. इस बदलाव पर अब खुद भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement

अलग-अलग तरीके से लेते हैं नाम

प्रकाश अंबेडकर ने आजतक से कहा कि बाबा साहब का नाम हर जगह अलग-अलग तरीके से लिया जाता रहा है. महाराष्ट्र में कभी भी भीमराव नहीं कहा जाता. वहां हमेशा बाबा साहब ही कहते हैं. इसी प्रकार से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में उनका नाम अलग-अलग तरीके से लिया जाता है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए.  

सिर्फ हस्ताक्षर करते समय लिखते थे ‘रामजी’

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सरकार ये तय नहीं कर सकती कि किसी व्यक्ति का नाम कैसे होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब साइन करते समय हमेशा भीमराव रामजी अंबेडकर लिखते थे. साइन वे पूरा नाम लिखकर करते थे. लेकिन दूसरी जगहों पर लिखते समय वे रामजी नहीं लिखते थे.  

सरकार का फैसला लोगों पर थोपने जैसा

Advertisement

सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि ये फैसला लोगों पर थोपने वाली बात है. ये तरीका गलत है. लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के पीछे राजनीतिक रंग भी दिखने लगा है. बीजेपी और आरएसएस काफी समय से अयोध्या में राम मंदिर बनाने का इरादा जता चुके हैं. इस बार वे मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस बाबा साहब का नाम लेकर राम नाम का प्रचार कर सकती है.

नाम पर नहीं लगानी चाहिए कोई पाबंदी

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सरकार को यह अध्याधेश वापस लेना चाहिए. बाबा साहब का नाम लोग जिस तरह से ले रहे हैं, उसे वैसे ही रहने देना चाहिए.

राज्यपाल की पहल पर किया गया बदलाव

गौरतलब है कि यूपी के राज्यपाल राम नाईक के मुताबिक अंबेडकर के पिता का नाम रामजी था और इसे अब अंबेडकर के साथ जोड़ दिया गया है. उन्होंने तर्क दिया कि महाराष्ट्र में पिता के नाम को साथ में जोड़कर लिखने की परंपरा है.

अंबेडकर महासभा ने राज्यपाल के फैसले को सराहा

नाईक के इस अभियान में अंबेडकर महासभा भी शामिल थी, जिसने यूपी सरकार के इस फैसले की सराहना की है, लेकिन बदलाव की बयार के बीच विपक्ष विरोध की हवा तैयार कर रहा है.

Advertisement

वहीं गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को अगर वोट बैंक की बात करनी है तो उसे सबसे पहले रोहित वेमुला, उना कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए. दलित आज भी जिस तरह से गटर में काम करने के लिए मजबूर हैं, उसे बंद कराना चाहिए. मेवाणी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के नाम के साथ उनके पिता का नाम लिखने को लेकर कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है, लेकिन वह इसके जरिये दलितों को हिन्दुत्व का भाव करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement