Advertisement

चंद्रबाबू नायडू पर जावड़ेकर का पलटवार, बोले- ब्लेम गेम में व्यस्त हैं

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है. बीजेपी हमें हमारे अधिकारों से वंचित रख रही है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर पलटवार किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे दुख है कि हमारे पुराने दोस्त ब्लेम गेम में व्यस्त हैं. हम 'सबका साथ सबका विकास' में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. राज्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता जारी रहेगी.

Advertisement

बता दें कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है. बीजेपी हमें हमारे अधिकारों से वंचित रख रही है. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां गठबंधन का गेम खेल रही हैं. हमें यहां लड़ना होगा. अगर हम इस्तीफा दे देते हैं और घर जाते हैं, तो कौन लड़ेगा? साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थन में दागी पार्टी ही हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हम फ्रेंडशिप पर विश्वास रखते हैं. मुझे बहुत दुख हुआ कि हमारे दोस्त ब्लेम गेम में व्यस्त हैं. हम दोस्ती की वैल्यू करते हैं. लेकिन दोस्ती से ज्यादा हम भारत के लोगों को मानते हैं.'

जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के लिए बहुत से विकास कार्य किए हैं. साथ ही नियमित रूप उनकी समीक्षा भी की गई. टीडीपी इसके बारे में जानती थी. उन्होंने कहा, 'मुझे दुख है हुआ था जब चंद्रबाबू ने कहा कि उन्हें बीजेपी की वजह से 15 सीट कम मिली. जो लोग आंध्र की राजनीति को जानते हैं, वे वास्तविकता जानते हैं. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में आंध्रप्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा न दिए जाने पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र से अपने वादे पूरे करने की मांग को लेकर टीडीपी के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement