Advertisement

वोटिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचे मोदी, कहा- स्कूल भी पहले पहुंचता था

पीएम मोदी कई मौकों पर अपनी सक्रियता और कुछ अलग हटकर काम से अक्सर लोगों को चौंका देते हैं. सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी वोटिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले की मतदान केंद्र पर पीएम मोदी के पहुंचने पर अधिकारी हौरान रह गए. पीएम मोदी वोटिंग टाइम शुरू होने का इंतजार करते दिखे. हैरान अधिकारियों से मोदी ने कहा कि वे स्कूल भी टाइम से पहुंचते थे.

राष्ट्रपति चुनाव राष्ट्रपति चुनाव
केशवानंद धर दुबे/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पीएम मोदी कई मौकों पर अपनी सक्रियता और कुछ अलग हटकर काम से अक्सर लोगों को चौंका देते हैं. सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी वोटिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले की मतदान केंद्र पर पीएम मोदी के पहुंचने पर अधिकारी हौरान रह गए. पीएम मोदी वोटिंग टाइम शुरू होने का इंतजार करते दिखे. हैरान अधिकारियों से मोदी ने कहा कि वे स्कूल भी टाइम से पहुंचते थे.

Advertisement

सोमवार को संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से पहले 10 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला था. पीएम मोदी 10 बजने में 10 मिनट बाकी था तभी संसद भवन में बने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. पीएम मोदी को जल्दी पहुंचे देखकर अधिकारी भी असमंजस में पड़ गए. हालांकि, पीएम मोदी ने इंतजार किया और तय समय पर मतदान किया. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

कोविंद vs मीरा

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एनडीए ने रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है जबकि विपक्ष ने मीरा कुमार पर दांव खेला है. रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है. विपक्षी खेमे में फूट के कारण कोविंद की जीत का अंतर भी बढता दिख रहा है. जेडीयू, बीजेडी समेत कई विपक्षी दलों ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Advertisement

GST मतलब 'ग्रोइंग स्ट्रॉंगर टुगेदर'

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ. सत्र शुरू होते ही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं पूर्व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना, अनिल माधव दवे को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. इससे पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून सत्र का प्रारंभ हो रहा है. गर्मी के बाद, पहली वर्षा एक नई सुगंध मिट्टी में भर देती है, वैसे यह मानसून सत्र जीएसटी की सफल वर्षा के कारण, पूरा सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा हुआ होगा. उन्होंने GST का नया नाम देते हुए कहा- ‘Growing Stronger Together’. यह जीएसटी की स्पिरिट का दूसरा नाम है. यह सत्र भी उस जीएसटी स्पिरिट के साथ आगे बढ़े.

16 विधेयकों को पारित कराने पर होगा जोर

संसद के इस सत्र में सरकार 16 नए विधेयकों को संसद में पारित कराने की कोशिश करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि ये सत्र काफी महत्वपूर्ण है. 15 अगस्‍त को आजादी के सात दशक पूरे हो रहे हैं. 9 अगस्‍त को सत्र के दरम्‍यान ही अगस्‍त क्रांति के 75 साल हो रहे हैं. ‘Quit India’ Movement के 75 साल का यह अवसर है. यही सत्र है जब देश को नए राष्‍ट्रपति और नए उपराष्‍ट्रपति चुनने का अवसर मिला है. एक प्रकार से राष्‍ट्र जीवन के अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण घटनाओं से भरा हुआ यह कालखंड है और इसलिए स्‍वाभाविक है कि देशवासियों का ध्‍यान हमेशा की तरह इस मानसून सत्र पर विशेष रहेगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement