Advertisement

आज वाराणसी जाएंगे PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 12 मार्च की सुबह इमौनुअल मैक्रों के साथ पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जायेंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी करेंगे. यहां दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे व्यतीत करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 12 मार्च की सुबह इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जायेंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे. इसके बाद दोनों अस्सी घाट जायेंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे.

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे. मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जायेंगे और मोदी पुलिस लाइन जायेंगे. अपराह्न में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन के दौरे पर भारत में हैं. मैक्रों शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement