Advertisement

नोटबंदी पर अफरातफरी के बीच राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, हालात से कराया अगवत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है.

दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है.

राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के साथ विस्तृत चर्चा की और सरकार द्वारा उठाए गए उन कदमों की जानकारी दी, जिन्हें जनता की समस्याएं दूर करने के लिए उठाए गए हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक 45 मिनट चली. हालांकि इसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को देश के मौजूदा हालात से अवगत कराया.

वहीं संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी के मुद्दे पर शुक्रवार को सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिसके कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और अंतत: सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

यह बैठक ऐसे दिन हुई जब संसद में लगातार दूसरी दिन की कार्यवाही विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते ठप रही. गौरतलब है कि सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के निर्णय के बाद कई दिशानिर्देश जारी किए हैं. नोटबंदी के बाद पूरे देश में बैंकों और एटीएम के सामने पुराने नोट बदलने और नकदी निकासी के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement