Advertisement

जो दिखता है उसके सिवा भी कुछ होता है...NaMo की स्‍पीच की 12 बड़ी बातें

नेशनल प्रेस डे पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने अभिव्यक्ति की आजादी को सबसे अहम माना और कहा कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए.

पीएम मोदी पीएम मोदी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

नेशनल प्रेस डे पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने अभिव्यक्ति की आजादी को सबसे अहम माना और कहा कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए.

इस मौके पर पीएम इंडिया टुडे ग्रुप की तारीफ करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे ने प्रमुख राज्यों की रैंकिंग शुरू की थी, जिसने कीर्तिमान स्थापित किया. इसी के साथ पीएम ने मीडियाकर्मियों की हत्या पर भी चिंता जताई.

Advertisement

यहां पढ़िए पीएम के भाषण की 12 बड़ी बातें:
1. मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए. आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई.
2. गलतियों से मीडिया का मूल्‍यांकन नहीं होना चाहिए.
3. जो दिखता है, उसके सिवा भी कुछ होता है.
4. सरकार और मीडिया में संवादहीनता न हो. अभिव्‍यक्ति की आजादी सबसे अहम है.
5. मीडिया में सरकार का दखल न हो.
6. सत्‍य उजागर करने वाले मीडियाकर्मियों की हत्‍या चिंता का विषय है.
7. सरकार और मीडिया दोनों तरफ से बदलाव हो.
8. इंडिया टुडे राज्‍यों की रेटिंग करता है. यह एक अच्‍छी पहल है.
9. इंडिया टुडे ने स्‍वच्‍छता अभियान पर बहुत काम किया है.
10. पीएम मोदी ने स्‍टेट ऑफ स्‍टेटस अवॉर्ड का जिक्र किया.
11. इससे देश में सकारात्‍मक माहौल और प्रतिस्‍पर्धा बढ़ती है.
12. देश सिर्फ वही नहीं है, जो टीवी पर दिखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement