Advertisement

किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, बड़े आंदोलन की तैयारी

जैसे - जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर होती जा रही है.

कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले-किसानों को हक दिलाना पहली प्राथमिकता  कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले-किसानों को हक दिलाना पहली प्राथमिकता

कांग्रेस इस साल के आखिर में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार की घेराबंदी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने खास रणनीति बनाई है.

इसके तहत कांग्रेस हर जिले में अपना किसान-खेत मजदूर संगठन बनाने जा रही है.  ‘द ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ की तैयारी है कि किसानों से जुड़े मुद्दों की गूंज पूरे देश में ऊंची से ऊंची सुनाई दे. इसलिए पार्टी राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा बना रही है.

Advertisement

किसानों की खुदकुशी की घटनाएं बढ़ीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी अपने भाषणों में किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. कांग्रेस के किसान-खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष नाना पटोले ने ‘आजतक’ से कहा, "मोदी सरकार जब से आई है तब से किसानों की खुदकुशी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. ये किसान, खेत मज़दूरों के हितों के खिलाफ है. पूरे देश के हर राज्य के हर ज़िले में कांग्रेस  किसानों और खेत मज़दूरों के संगठन बनाएगी. इनके जरिए मोदी सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने रखा जाएगा.’

हमारी प्राथमिकता किसानों को हक दिलाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही ये साफ कर चके है कि अगर राज्यों और केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो किसानों का कर्ज़ा माफ कराएंगे. नाना पटोले के मुताबिक हमारी प्राथमिकता में कर्ज़ा माफी, किसानों को फसल का सही दाम, उनके हक़ों को दिलाना रहेगा. नाना पटोले ने कहा, ‘आज ऐसे हालात हैं कि किसान अगर अपने हक़ के लिए लड़ता है तो उस पर गोली चलाई जा रही है. देश में किसानों की खुदकुशी एक बड़ा चिंता का विषय है. कांग्रेस किसानों को बीमा और अन्य उपायों से मदद दिलाने की रणनीति तैयार कर रही है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement