Advertisement

उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं

उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को अपने छात्राेें सेे रूबरू होने की इजाजत देने से इनकार कर द‍िया हैैै. इसके ल‍िए प्रबंधन की ओर से च‍िट्ठी जारीकी गई है. इस कार्यक्रम के लि‍ए यूनिवर्सिटी के छात्र संगठनों ने ही पहल की थी. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल झारिया
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को हैदाराबाद स्थित उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों से रूबरू होने देने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लिखी चिट्ठी के मुताबिक, छात्र संगठन ने इस बारे में आवेदन किया था. साथ ही चिट्ठी में इजाजत नहीं दिए जाने के पीछे राहुल गांधी के सुरक्षा इंतजामों को अहम वजह बताया गया है.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी 14 अगस्त को हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी में छात्रों से मिलने जा रहे थे. तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष को यूनिवर्सिटी आर्ट्स कॉलेज ग्राउंड पर छात्रों को संबोधित करना था. हालांकि, सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार के इशारे पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था और पढ़ाई में व्यवधान का हवाला देते हुए कार्यक्रम की इजाजत न दिए जाने की आशंका पहले ही जता दी गई थी.

वहीं, 24 अगस्त को ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में संबोधित किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है, जहां वे साउथ एशिया सेंटर की निदेशक और एंथ्रोपोलॉजी विभाग की निदेशक मुकुलिका बैनर्जी के साथ संवाद में मौजूद रहेंगे. यह आयोजन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का आंतरिक कार्यक्रम है, इसलिए इसमें बाहरी लोगों को शामि‍ल नहीं हो सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement