Advertisement

पनामा में रमन सिंह के बेटे का नाम, फिर भी पीएम चुप, क्या यही है चौकीदारी: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायपुर से प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने बिहार-यूपी रेप केस, राफेल डील, पनामा पेपर्स समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी (फोटो-ANI) राहुल गांधी (फोटो-ANI)
सना जैदी
  • रायपुर,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही हैं कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में रेप की घटनाओं पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? राहुल ने कहा कि भारत में ऐसी स्थिति तीन हजार वर्षों में कभी नहीं देखी गई.

राहुल गांधी ने राफेल डील को देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने संसद में रक्षामंत्री से कहा कि आपने देश की जनता से झूठ क्यों बोला. इसका मुझे कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान में पनामा पेपर्स में नवाज़ शरीफ की कुर्सी चली जाती है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम इस मामले में आता है, तो यहां कुछ नहीं होता. क्या यह बीजेपी-एनडीए की चौकीदारी है?

राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई तो जनता का सपना पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान, मजदूर और महिलाएं सरकार से परेशान हैं. जनता का पैसा 15, 20 बड़े उद्योगपतियों के पास जा रहा है. गरीबों और छोटे दुकानदारों से पैसा छीना जा रहा है.

राहुल ने कहा, पूरा हिंदुस्तान जानता है कि पीएम ने अपने मित्र को रॉफेल डील में फायदा पहुंचाया. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अच्छे दिन का वादा किया लेकिन अच्छे दिन नहीं आए.

बता दें कि राहुल गांधी रायपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए कार्यालय का नाम राजीव भवन रखा गया है. गौरतलब है कि राहुल ने जून 2015 को इस भवन की आधारशीला रखी थी. उस वक्त वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement