Advertisement

राहुल बोले- राजस्थान-यूपी से लेकर झारखंड तक फैली अराजकता, क्या PM देंगे जवाब?

राहुल गांधी ने बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. साथ ही राहुल ने हिंसा झड़पों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा.

राहुल गांधी और पीएम मोदी राहुल गांधी और पीएम मोदी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार के तीन सालों के काम गिना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार की कमियों को जनता के सामने रख रहे हैं. मोदी सरकार विकास का डंका पीट रही है और कांग्रेस उपाध्यक्ष कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'राजस्थान से लेकर यूपी, हरियाणा और अब झारखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. क्या पीएम मोदी जवाब देंगे?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ झारखंड की वो खबर भी शेयर की है जिसके मुताबिक एक युवक अपनी जान बचाने के लिए भीड़ से गुहार लगा रहा है.

बता दें कि यूपी में नई सरकार बनने के बाद सहारनपुर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. इलाके में तमाम हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं राजस्थान में भी गौरक्षकों पर एक कथित गौतस्कर को पीट-पीटकर मार देने का आरोप लगा था. हाल ही में झारखंड भी हिंसा की आग में झुलस रहा है. वहां अपहरण के आरोप में कुछ लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

सरकार के 3 साल पर पहले भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने इससे पहले 16 मई को भी मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर सवाल उठाए थे. राहुल ने मोदी सरकार को जनता के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement