Advertisement

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के तंज का स्मृति ईरानी ने यूं दिया जवाब

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसेवकों पर की गई टिप्पणी के लिए उनकी चुटकी ली. इसके बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया -देखो ओवर रेटेड होने के बारे में कौन बातें कर रहा है.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ट्विटर पर दिया जवाब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ट्विटर पर दिया जवाब
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसेवकों पर की गई टिप्पणी के लिए उनकी चुटकी ली. इसके बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया -देखो ओवर रेटेड होने के बारे में कौन बातें कर रहा है.

दरअसल पीएम मोदी ने लोकसेवकों को चेताया था कि वे अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. इस पर राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'ओवर रेटेड का उदाहरण साफ तौर पर पहले ही पेश किया जा चुका है.'

Advertisement

राहुल का इशारों-इशारों में कहना था कि मोदी खुद सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करते रहते हैं. राहुल के इस ट्वीट पर ईरानी ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, 'देखें, ओवर रेटेड होने के बारे में यह कह कौन रहा है.'

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौकरशाहों को बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिये ना कि आत्म प्रशंसा के लिए. उन्होंने कहा कि दुनिया ई-गवर्नेंस से मोबाइल गवर्नेंस की तरफ बढ़ रही है और अच्छे उपकरण का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिए. सोशल मीडिया साइटों का इस्तेमाल अच्छे कामों के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए होना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा, अगर में पोलियो टीकाकरण की तारीख के बारे में लोगों को सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दे रहा हूं कि उन्हें इस तारीख पर टीकाकरण के लिए आना चाहिए, तब यह (सोशल मीडिया) मददगार है. लेकिन अगर टीकाकरण से जुड़े काम के दौरान मैं फेसबुक पर अपनी तस्वीर लगाकर तारीफ करूं, तब यह (नौकरशाह द्वारा किए गए काम पर) एक सवालिया निशान खड़े करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement