Advertisement

1,000 ट्रेनों में शुरू होगी रेल रेडियो सेवा

अब ट्रेन से यात्राओं के दौरान यात्री अपने पसंदीदा एफएम रेडियो स्टेशनों को सुन सकते हैं. दरअसल भारतीय रेल 'ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्ञान और मनोरंजन' के लिए 'रेल रेडियो सेवा' शुरू करने की योजना बना रहा है, जो आपात और आपदा की स्थिति में भी कारगर हो सकती है.

रेल बजट में हुआ योजना का ऐलान रेल बजट में हुआ योजना का ऐलान
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

अब ट्रेन से यात्राओं के दौरान यात्री अपने पसंदीदा एफएम रेडियो स्टेशनों को सुन सकते हैं. दरअसल भारतीय रेल 'ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्ञान और मनोरंजन' के लिए 'रेल रेडियो सेवा' शुरू करने की योजना बना रहा है, जो आपात और आपदा की स्थिति में भी कारगर हो सकती है.

ये होगी योजना
सरकारी लोक परिवहन ने प्रीमियर सेवा ट्रेन सहित करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने की योजना बनाई है. योजना के मुताबिक, कोचों में लगे सार्वजनिक उद्घोषणा (पीए) प्रणाली पर यात्री न केवल लोकप्रिय गीत संगीत सुन सकेंगे बल्कि हर घंटे ट्रेन संबंधी नवीनतम सूचना से भी अवगत होते रहेंगे. इस प्रणाली का इस्तेमाल आपात स्थिति में चेतावनी देने के लिए किया जाएगा.

Advertisement

मनोरंजन ही नहीं सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा
रेल रेडिया सेवा के तहत चुटकुलों, ज्योतिष एवं अन्य सामान्य ज्ञान के अलावा भारतीय रेल के इतिहास और इसकी मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो सहित करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मनोरंजन तथा सूचनाएं उपलब्ध कराने के इरादे से हम लोग कुछ प्रमुख एफएम रेडियो स्टेशनों के साथ इस व्यवस्था को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं.

सुरेश प्रभु ने बजट में किया था ऐलान
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने 2016-17 के बजट भाषण में ट्रेनों में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए ट्रेन पर ही मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए एफएम रेडियो स्टेशनों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया था. फिलहाल केवल राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों में ही पीए प्रणाली की सुविधा है. अधिकारी ने बताया, 'रेल रेडियो सेवा के शुरू होते ही ये सभी ट्रेन इस प्रणाली से जुड़ जाएंगी.' योजना के मुताबिक, रेलवे बोर्ड में स्टूडियो बनाए जाएंगे और सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों से रेल रेडियो सेवा का संचालन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement