Advertisement

अटलजी की कविता पढ़कर राजनाथ सिंह ने PAK को चेताया, ये दिए मैसेज

अटलजी की कविता याद दिलाते हुए कहा कि चिंगारी का खेल बुरा होता है. औरों के घर में आग लगाने का जो सपना....वह अपने की घर में सदा खराब होता है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लव रघुवंशी/पीयूष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है. मैं मानता हूं कि इसे हमारे पड़ोसी देश की नजर लग गई है. कश्मीर में अगर आतंकवाद है तो पाकिस्तान की वजह से है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाकर कश्मीर मुद्दे पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं कश्मीरियों की देशभक्ति पर कोई संदेह नहीं करता. उनके भाषण की 17 खास बातें...

Advertisement

1. कश्‍मीर को लेकर भरोसा बढ़ा है.

2. कश्‍मीर के हालात को लेकर सबके मन में पीड़ा है.

3. विदेश में भी कश्‍मीर को लेकर चिंतित थे हमारे पीएम.

4. संकट के समय पूरा देश एकजुट है.

5. विविधता में एकता भारत का चरित्र है.

6. हमारे पड़ोसी की लगी है कश्‍मीर पर बुरी नजर.

7. यदि भारत में आतंकवाद है तो इसके पीछे सिर्फ पाक ही है.

8. पाक अपने मजहब के लोगों को भी अपने साथ नहीं रख पाया.

9. पाक की वजह से ही कश्‍मीर के हालात बिगड़े हैं.

10. भारत को अस्‍थायी करने में लगा है पाकिस्‍तान.

11. संकट की घड़ी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक हो जाते हैं यहां.

12. 72 फिरके जहां मिलते हैं वो हमारा भारत ही है.

13. अटलजी की कविता याद दिलाते हुए कहा कि चिंगारी का खेल बुरा होता है. औरों के घर में आग लगाने का जो सपना....वह अपने ही घर में सदा खराब होता है.

Advertisement

14. कश्‍मीर में रहने वाले युवक भी देशभक्‍त हैं.

15. कुछ लोगों को वहां बरगलाया जा रहा है.

16. हमारे यहां के मुसलमानों की चिंता न करे पाकिस्‍तान.

17. सभी सरकारों ने कश्‍मीर के हालात सुधारने का काम किया.

18) बदनाम पेलेट गन होगी बंद. पहली बार की गई है इस्तेमाल. एक पैनल गठित कर होगी इसके इस्तेमाल की समीक्षा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement