Advertisement

घाटी में शांति के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन करेगी सरकार, राजनाथ करेंगे लीड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद इस ऑल पार्टी डेलिगेशन को लीड कर सकते हैं. साथ ही यह डेलीगेशन 3 सितंबर को कश्मीर घाटी में जा सकता है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
लव रघुवंशी/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

कश्मीर घाटी में पिछले 51 दिनों से हिंसा के माहौल को शांत करने में जुटी केंद्र सरकार अब कश्मीर के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन पर कदम बढ़ाते हुए काम शुरु कर दिया है.

3 सितंबर को घाटी जा सकते हैं राजनाथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद इस ऑल पार्टी डेलिगेशन को लीड कर सकते हैं. साथ ही यह डेलीगेशन 3 सितंबर को कश्मीर घाटी में जा सकता है.

Advertisement

रविवार को राजनाथ सिंह ने जहां कश्मीर घाटी की सुरक्षा और वहां पर चल रहे कामों की समीक्षा की तो वहीं बीजेपी के नेताओं से मिलकर ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया.

पीएम भी घाटी के हालात पर चिंतित
सरकार ने अलग-अलग दलों के नेताओं के डेलिगेशन की लिस्ट भी तैयार कर ली है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' में कश्मीर का जिक्र किया. इससे पहले महबूबा मुफ्ती भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कश्मीर घाटी में फैली हिंसा की विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दे चुकी हैं.

दो बार कश्मीर जा चुके हैं गृह मंत्री
आपको बता दें कि राजनाथ सिंह दो बार पहले ही कश्मीर घाटी जा चुके हैं और कश्मीर में हिंसा को कम करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. मीटिंग के दौरान गृहमंत्री ने कहा था कि जो लोग इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत पर विश्वास करते हैं, उनके लिए सारे दरवाजे खुले हुए हैं. सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement