Advertisement

मानेसर में राजस्थान की SOG रोकने पर सुरजेवाला BJP पर भड़के

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मानेसर के होटल पहुंची राजस्थान एसओजी का हरियाणा पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने की घटना को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने इस बाबत कई सारे ट्वीट किए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर बोला हमला (फाइल फोटो) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर बोला हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा- भाजपाई षड्यंत्र की पोल खुल गई

राजस्थान की सियासत में ऑडियो टेप की एंट्री के बाद सियासी बयानबाजी उफान पर है. बीजेपी नेता एक ओर जहां कांग्रेस पर अपनी लड़ाई में उन्हें घसीटने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार यह साबित करने में जुटी है कि इस पूरे बवाल के पीछे बीजेपी नेताओं का ही हाथ है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मानेसर के होटल पहुंची राजस्थान एसओजी का हरियाणा पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने की घटना को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने इस बाबत कई सारे ट्वीट किए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भंवरलाल शर्मा, जिन पर गहलोत सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में कहा, "मोदी जी, चीन को 'भूल' गए. कोरोना महामारी को 'भूल' गए. आर्थिक संकट को 'भूल' गए. पर 'मानेसर' पुलिस भेजना नहीं भूले. ये संयोग है या प्रयोग या सत्ता का दुरुपयोग!"

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला का ट्वीट

अपने एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है कि बीजेपी की बेशर्म साजिश का पर्दाफाश! हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को जांच करने से रोक दिया यह इस साजिश का प्रमाण है. यह खट्टर सरकार द्वारा की गई कानून और संविधान की उपेक्षा इसे अराजकता और हंगामे की ओर ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के वायरल ऑडियो पर दो FIR, राजद्रोह और साजिश रचने की धाराएं

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है, "राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र व मिलीभगत की पोल खुल ही गई. हरियाणा पुलिस विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच रोकने के लिए घेराबंदी कर खड़ी हो गई."

एसओजी को नहीं मिले भंवरलाल शर्मा

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच पड़ताल जारी है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम शुक्रवार शाम मानसेर पहुंची थी, जहां एक होटल में कांग्रेस के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं. मगर पहले तो एसओजी टीम को होटल के अंदर जाने से रोक दिया गया. लेकिन करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद एसओजी टीम को होटल में एंट्री की परमिशन दे दी गई. हालांकि वहां एसओजी टीम को कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा नहीं मिले तो वो लोग खाली हाथ लौट गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement