Advertisement

26 से 28 मई तक BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, पूछा- मोदी सरकार के कार्यक्रम में अमिताभ क्यों?

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सरकार की नाकामियां जनता के सामने लाने का फैसला किया है. 26-28 मई को कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की सच्चाई से लोगों को रूबरू कराएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां एक ओर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगी है, वहीं कांग्रेस पीएम मोदी के कार्यकाल को नाकाम साबित करने में लगी है. इसी के बाबत बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

हर मोर्चे पर सरकार नाकाम
सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र में 2 साल पहले बहुमत में आई मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर नाकारा साबित हुई है. 2 साल बाद भी सरकार के वास्तविक शासन का एजेंडा अभी शुरू नहीं हुआ है.

Advertisement

PM के कार्यक्रम में अमिताभ क्यों?
सुरजेवाला ने पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम में पनामा पेपर्स मामले में जांच का सामना कर रहे अमिताभ बच्चन के शामिल होने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे जांच अधिकारियों और एजेंसियों को गलत संदेश जाएगा.

जूनियर बच्चन ने किया बचाव
कांग्रेस के आरोपों पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया है कि वे पीएम के कार्यक्रम को होस्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ' सेगमेंट में एक छोटा सा किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ ने बताया कि 'बेटी बचाओ' कार्यक्रम उनके दिल के बेहद करीब है. इस मुद्दे पर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर सफाई दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला बोले:
1. मोदी सरकार की असफलता पर कांग्रेस एक शॉर्ट फिल्‍म बनाएगी.
2. केंद्र सरकार दो साल में कुछ भी नहीं कर पाई.
3. 26 और 28 मई को पूरे देश में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केंद्र की असफलता बताएंगे.
4. विकास के मोर्चे पर बीजेपी विफल रही.
5. शब्‍दों के जाल में लोगों को फंसाने में माहिर है बीजेपी.
6. मोदी सरकार जहां-जहां फेल रही है, उसकी एक बुकलेट भी बांटी जाएगी.
7. इसी के साथ एक स्लोगन भी तैयार है, 'प्रगति की थम गई चाल, दो साल देश का बुरा हाल'
8. पीएम मोदी के कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन क्‍यों जा रहे हैं?
9. कालेधन पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
10. कालेधन वाले पीएम के कार्यक्रम में जाएंगे, तो इससे गलत संदेश जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement