Advertisement

अफवाह निकली राष्ट्रपति भवन में बम की खबर, साउथ दिल्ली से आया था धमकी भरा कॉल

राष्ट्रपति भवन में सोमवार को बम रखे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की कई टीमों ने परिसर की तलाशी शुरू की लेकिन ये खबर महज अफवाह निकली. पुलिस ने फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है.

राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति भवन
मोनिका शर्मा/नितिन जैन
  • मुंबई,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

सुरक्षा अधिकारी सोमवार को उस वक्त हरकत में आ गए जब एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके राष्ट्रपति भवन को 'उड़ाने' की धमकी दी. यह फोन शाम करीब 6:30 बजे आया, जिसके बाद सुरक्षा बलों की कई टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ राष्ट्रपति भवन के परिसर की तरफ रवाना हो गईं. हालांकि सुरक्षा जांच में कोई बम नहीं मिला.

Advertisement

फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया, 'हम पूरी जांच कर रहे हैं और फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसने राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी दी थी.' फोन करने वाले व्यक्ति ने राष्ट्रपति भवन में विस्फोटक होने का दावा किया था. फोन करने वाले के स्थान का पता लगा लिया गया है. कॉल साउथ दिल्ली के सागरपुर इलाके से आया था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम भेज दी गई है.

दिल्ली में कई जगहों पर बम की धमकी
राष्ट्रपति भवन को 'उड़ाने' की धमकी वाले फोन से आधे घंटे पहले पुलिस के पास एक और फोन आया जिसमें दावा किया गया है कि मध्य दिल्ली में कई स्थानों पर बम रखे गए हैं. पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने यह जानकारी दी.

Advertisement

बस्सी से बात कराने की कर रहा था मांग
फोन करने वाले ने पूर्व आयुक्त बीएस बस्सी का निजी नंबर मांगा और जब उसे मना किया गया तो उसने मांग की कि उसकी बस्सी से बात कराई जाए. जब इससे भी मना किया गया तो उसने धमकी दी कि उसने बम रखे हुए हैं. बाद में यह फोन फर्जी साबित हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement