Advertisement

राहुल के बयान पर बरसे रविशंकर, बोले- राजनीति में नई गिरावट

राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मोदी जब तक देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे, तब तक हम उन पर इतना दबाव डालेंगे कि उन्हें सोने नहीं देंगे और कर्ज माफ करवाकर रहेंगे.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल/ PTI) कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल/ PTI)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

कर्ज माफी नहीं होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के मुद्दों पर नाटक कर रही है और कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान देश की राजनीति की नई गिरावट है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल गांधी ने जो यह बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे, यह देश की राजनीति में एक नई गिरावट की बात की है. उनसे ऐसी ही अपेक्षा की जा सकती है.

Advertisement

'भ्रष्ट लोगों के साथ रही कांग्रेस'

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी भाषा की ही उम्मीद उनसे की जाती है, लेकिन इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस राज में किसान सबसे ज्यादा परेशान हुआ. विजय माल्या हो नीरव मोदी, इनको जो सहूलियतें मिलीं वो कांग्रेस राज में मिली थी. यह सब लोग जानते हैं कि कांग्रेस का हाथ हमेशा भ्रष्ट लोगों के साथ रहा है. उनके साथ कांग्रेस का हाथ रहा है.

राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मोदी जब तक देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे, तब तक हम उन पर इतना दबाव डालेंगे कि उन्हें सोने नहीं देंगे और कर्ज माफ करवाकर रहेंगे. किसानों, युवाओं और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन 15-20 उद्योगपतियों का भला किया जा रहा है.

Advertisement

'पहले बहस की हिम्मत तो दिखाएं राहुल'

प्रसाद ने कहा कि मोदी को पूरा देश जानता है. देश की जनता ने चौकीदारी की जो जिम्मेदारी दी, उसी के लिए काम कर रहे हैं. वह क्रिश्चियन मिशेल और क्वात्रोची जैसे लोगों पर नजर रख रहे हैं.

राफेल मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम राफेल मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. दोनों सदनों में बहस के लिए भी तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस को इसके लिए हिम्मत दिखाना चाहिए. जेपीसी की जांच की मांग की बात करने वाले राहुल गांधी पहले सदन में बहस करने की हिम्मत दिखाएं.

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के झूठ को बेनकाब कर दिया है. राहुल गांधी बार बार प्रधानमंत्री को कहते हैं कि नजर मिलाकर बात करें. हम कहते हैं कि राफेल पर आंख मिलाकर बात करें तो सच्चाई सामने आ जाएगी. उनको बहस से सदन से नहीं भागना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement