Advertisement

राजनीतिक पार्टियों का चंदा मामला चुनाव सुधार का विषय: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजनीतिक पार्टियों को पुराने नोटों में दिए जा रहे चंदे को चुनाव आयोग का मामला कहा, भाजपा को कहा पाक-साफ...

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाने वाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हालिया दौर में हुई नोटबंदी के बाद राजनीतिक पार्टियों के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लेने के सवाल पर कहा कि यह तो चुनाव आयोग का मामला है. चुनाव आयोग ही इस संबंध में सलाह मशविरा करके नियम कायदे बनाता है. वे इस पूरे मामले को चुनाव सुधार का विषय मानते हैं.

Advertisement

अपनी पार्टी को पाक-साफ कहा
रविशंकर प्रसाद आगे कहते हैं कि ऐसे समय में जब पूरे देश में बदलाव की बात हो रही है तो हर क्षेत्र में बदलाव होने चाहिए. चुनाव आयोग इलेक्टोरल रिफॉर्म की बात कह रहा है और उनकी पार्टी (बीजेपी) हमेशा से इस मुद्दे को उठाती रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर वे किसी भी तरह की टिप्पणी से बचते हैं. वे कहते हैं कि दिल्ली का हाल अब किसी से छिपा नहीं है.

क्या है पूरा मसला?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते माह की 8 तारीख को 500 और 1000 रुपये के नोटों के लीगल टेंडर न होने की घोषणा की. इसे पॉपुलर टर्म में नोटबंदी की संज्ञा दी गई. इसे कालाधन पर बड़ा और भारी हमला माना जा रहा है. इसी बीच ऐसी भी बातें आ रही हैं कि देश की राजनीतिक पार्टियां अब भी पुराने नोटों में चंदा ले सकेंगी. इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के मार्फत एक बयान जारी किया है कि राजनीतिक पार्टियों को पहले की तरह 20,000 रुपए तक के चंदे का कोई ब्योरा नहीं देना है. इस पर आम जनता की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.

Advertisement

लालू प्रसाद के बयान पर ली चुटकी
बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर वे कहते हैं कि उन्हें जो कहना है वे कहते रहें. वे उनके आईटी के विरोध की भी बात कहते हैं. साथ ही उनके बेटों द्वारा ट्विटर के इस्तेमाल का भी तंज कस देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement