Advertisement

अगले 24 घंटों तक पहाड़ों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट, गंगा-यमुना में उफान से बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग ने हिमाचल के सिरमौर, उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि की रेड वॉर्निंग अगले 36 घंटों के लिए जारी कर दी है.

उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी में रेड वॉर्निंग उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी में रेड वॉर्निंग
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

हिमालय में यमुना के कैचमेंट एरिया यानी संग्रहण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर हिमाचल के सिरमौर, उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि की रेड वॉर्निंग अगले 36 घंटों के लिए जारी कर दी है.

इसका सीधा सा मतलब हुआ कि अगले 36 घंटों में गंगा और यमुना नदी में भारी मात्रा में पानी पहुंचेगा और ये नदियां पूरी तरह से उफन जाएगी. उत्तराखंड में पहले से हो रहे भूस्खलन, बाढ़ वगैरह की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. सूबे में चारधाम यात्रा सहित कई इलाकों में यातायात ठप हो चुका है.

Advertisement

हथिनी कुंड बैराज पर जलस्तर बढ़ना शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक हथिनी कुंड बैराज पर जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. इसमें अगले 48 घंटों में और तेजी से बढ़ोत्तरी होगी. पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले 48 घंटों की बात करें तो मसूरी, विकासनगर, देहरादून, उत्तरकाशी के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

हिमालय की तलहटी में पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के डीडीजीएम ए के शर्मा के मुताबिक मानसून का अक्ष हिमालय की तलहटी में पहुंच रहा है. ऐसे में उत्तराखंड और हिमाचल के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटों तक जारी रह सकता है.

पांच राज्यों में फैला है यमुना का कैचमेंट एरिया
गौरतलब है कि यमुना नदी उत्तरकाशी के यमुनोत्री से निकलकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचकर आगरा होते हुए इलाहाबाद में गंगा नदी में मिल जाती है. यमुना का कैचमेंट एरिया यानी जल संग्रहण क्षेत्र उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पड़ता है.

गंगा-यमुना में बाढ़ की आशंका
इन सभी राज्यों में पिछले दिनों भारी बारिश का सिलसिला देखा गया है. ऐसे में अगले दो दिनों तक हिमालय में होने जा रही भारी से बहुत भारी बारिश निश्चित तौर पर गंगा-यमुना में बाढ़ ला सकती है. इनके तटवर्ती इलाकों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement

यमुना के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी
लिहाजा मौसम विभाग ने सरकार को बाढ़ की आशंका के बारे में सूचित कर दिया है. जानकारों के मुताबिक अगले 48 घंटों में दिल्ली में यमुना के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी देखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement