Advertisement

उत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश की चेतावनी, बदरीनाथ यात्रा रोकी गई

उत्तर भारत में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है. इसके मद्देनजर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी बारिश की संभावना इसलिए बनी है क्योंकि मॉनसून का अक्ष मध्य भारत से खिसककर उत्तर भारत में आ चुका है और इसमें बदलाव जारी है.

सबा नाज़/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

उत्तर भारत में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है. इसके मद्देनजर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी बारिश की संभावना इसलिए बनी है क्योंकि मॉनसून का अक्ष मध्य भारत से खिसककर उत्तर भारत में आ चुका है और इसमें बदलाव जारी है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जुलाई को पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों, सिक्किम, असम और मेघालय में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा है. इसी दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. 17 जुलाई को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की खासी संभावना है. इसी दिन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अंदेशा है.

उत्तर भारत में सामान्य से दोगुना ज्यादा बारिश
18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों, सिक्किम, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, बिहार, असम और मेघालय में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की खासी संभावना है. मौसम विभाग ने सुपर कंप्यूटर परम के इस्तेमाल से 14 जुलाई से लेकर 20 तारीख तक की बारिश के लिए जो पूर्वानुमान लगाएं हैं, उनके मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में सामान्य बारिश के मुकाबले डेढ़ से दोगुना तक बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 127 फीसदी ज्यादा बारिश
इन पूर्वानुमानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में इस दौरान सामान्य के मुकाबले 127 फीसदी बारिश ज्यादा होगी. यानी यहां पर सामान्य के मुकाबले दो गुने से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है. उत्तराखंड में इस दौरान सामान्य बारिश के मुकाबले डेढ़ गुना बारिश होने का पूर्वानुमान है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सामान्य के मुकाबले 122 फीसदी बारिश ज्यादा होने का अनुमान है. यानी इन इलाकों में दो गुने से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 96 फीसदी ज्यादा बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा बारिश इस दौरान होने की संभावना है. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य के मुकाबले 96 फीसदी बारिश ज्यादा होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है. कुल मिलाकर उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में अगले कुछ दिन झमाझम बारिश होगी और इससे यहां पर बाढ़ आने की संभावना भी बन सकती है.

हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार
भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार पहुंच गई है. वहीं ज्यादा बारिश की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया है. घाटी में तेज बारिश के कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका जा रहा है. जोशीमठ में बारिश नहीं है पर बदरीनाथ की तरफ तेज बारिश से यात्रियों को पांडुकेश्वर, जोशीमठ और बदरीनाथ में रोका जा रहा है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के लिए जारी की गई रेड वार्निंग
हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया गया रेड वार्निंग. अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा अलर्ट. दूर दराज के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रेड वार्निंग के बाद प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement