Advertisement

दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

दिल्ली में सोमवार को सुबह भले ही गर्म और उमस भरी रही हो दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने शाम और रात तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया था.

एनसीआर में मौसम ने ली अचानक करवट एनसीआर में मौसम ने ली अचानक करवट
सिद्धार्थ तिवारी
  • ,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दिल्ली में सोमवार को सुबह भले ही गर्म और उमस भरी रही हो दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने शाम और रात तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया था.

दिल्ली के आसपास घटा तापमान
दिल्ली के अधिकतर इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुड़गांव, मानेसर, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, फरीदाबाद, नूह, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान काफी घट गया .

Advertisement

हवा में नमी का स्तर 53 फीसदी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ' सोमवार को न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री उपर था.’ सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 53 फीसदी दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने ली करवट
दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ले लिया है. तेजी आंधी के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. कुछ देर की बारिश के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. दिल्ली के गोकुलपुरी, यमुना विहार और भजनपुरा में इलाके में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई.

नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश
नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश की बौछार से एकाएक तापमान लुढ़क गया. हालांकि कुछ ही देर में बारिश रूक गई. अचानक बदले मौसम से दिल्ली वालों के चेहरे पर खुशी लौट आई. दिन भर उमस भरी गर्मी से फौरन राहत मिल गई. बारिश से पहले नोएडा में तेज धूल भरी आंधी से लोगों को कुछ देर के लिए परेशानी हुई, लेकिन बारिश की बूंद पड़ते ही मौसम सुहाना हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement