Advertisement

रोटोमैक फ्रॉड मामलाः CBI ने कोठारी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर (यूपी) के निदेशक हैं.

विक्रम कोठारी (फेसबुक) विक्रम कोठारी (फेसबुक)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

देश में इस समय 2 बड़े घोटालों की जबर्दस्त चर्चा है और कई शीर्ष जांच एजेंसियां पीएनबी और रोटोमैक घोटाले पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े ठिकानों पर छापे और सीलबंदी की जा रही है तो सीबीआई ने रोटोमैक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वृहस्पतिवार को रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर (यूपी) के निदेशक हैं.

Advertisement

दोनों पर 7 बैंकों के कर्न्सोटियम साथ धोखाधड़ी करने का केस चल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शिकायत के बाद यह केस दर्ज कराया गया था. दोनों को 4 दिन तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

घोटाले की बात सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी और उसके परिवार के देश छोड़ने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. फिर ईडी ने कोठारी और उसके परिजनों के जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से भारत छोड़ने पर रोक लगा दी थी.

कोठारी परिवार पर 3,695 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की की जांच चल रही है. जांच एजेंसी ने इस मामले में सबूत जुटाने के लिए उन्नाव और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे भी मारे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कोठारी ने बैंक लोन की राशि का इस्तेमाल अपने मनमाने तरीके से नहीं किया है.

Advertisement

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भारत के बाहर चले जाने से सबक लेते हुए ईडी ने रोटोमैक मालिक के कोठारी, उसकी पत्नी साधना और बेटे राहुल के देश छोड़ने पर रोक लगा दी. इसी बीच आयकर विभाग ने कहा है कि उसने रोटैमैक पेन के मालिकों के 14 खाते सीज कर दिए हैं. आयकर विभाग टैक्स देनदारी के मामलों की जांच कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement