Advertisement

अरुण पुरी बोले- सफाईगीरी अवॉर्ड्स एक कोशिश को सलाम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण पुरी ने कहा कि देश में स्वच्छता अभियान का असर हो रहा है और लोगों में पिछले दो सालों में काफी बदलाव आया है.

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप की मुहिम जारी है. लगातार दूसरे साल दिल्ली में सफाईगीरी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. इस मौके पर फिल्म, कला और राजनीति की तमाम बड़ी हस्तियों ने देश के लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि सफाईगीरी अवॉर्ड्स के जरिए उन लोगों की हौसला अफजाई करने की कोशिश की गई है जो तमाम बाधाओं का सामना करते हुए स्वच्छता अभियान के प्रति एक नई पहल की है और लोगों को जागरुक करने का काम किया है.

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण पुरी ने कहा कि देश में स्वच्छता अभियान का असर हो रहा है और लोगों में पिछले दो सालों में काफी बदलाव आया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी को भी अपना फर्ज निभाना होगा तभी जाकर स्वच्छता अभियान घर-घर तक पहुंच पाएगा.

उन्होंने बताया कि भारत में शौचालय एक बड़ी समस्या है, घर-घर शौचालय बनवाने के साथ-साथ लोगों को इसे इस्तेमाल के लिए जागरुक करना होगा. उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर खुले में टॉयलेट करना बैन है और फिर पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि भारत में सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा रखने के लिए कुछ जागरुकता के साथ-साथ कड़े कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही अरुण पुरी ने पिछले साल हुए सफाईगीरी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप की इस पहल की जमकर तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement