Advertisement

सफाईगीरी अवॉर्ड्स: अदनान सामी ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया जायज, कहा- PAK आलोचकों को किया माफ

अदनान ने बताया कि उनकी मां, भाई और बेटे अभी भी पाकिस्तान में ही हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये किसी क्षेत्रीय विवाद को लेकर नहीं था, बल्कि ये उस आतंकवाद के लिए था, जो कि मानवता के लिए खतरा था.

अदनान सामी अदनान सामी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भारतीय सेना और पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट करने पर अदनान सामी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. पाकिस्‍तानी मूल के अदनान सामी ने टि्वटर पर भारतीय सेना को बधाई दी थी. स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में अपने ट्वीट को लेकर हुए विरोध पर अदनान ने कहा कि ट्वीट मेरे दिल से निकला था. मैं आलोचना करने वालों को माफ करता हूं.

Advertisement

इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोई सरहद नहीं होती. आतंकवादी मुंबई में भी हमले करते हैं, वो पेशावर में भी करते हैं और पेरिस में भी करते हैं. अदनान ने बताया कि उनकी मां, भाई और बेटे अभी भी पाकिस्तान में ही हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये किसी क्षेत्रीय विवाद को लेकर नहीं था, बल्कि ये उस आतंकवाद के लिए था, जो कि मानवता के लिए खतरा था.

अदनान का यह ट्वीट आते ही उनके पाकिस्‍तानी फैंस जैसे बौखला गए. इसके बाद वे अदनान के खिलाफ ट्वीट पर ट्वीट करने लगे. कईयों ने तो उन्‍हें गालियां देना भी शुरू कर दीं. इसके बाद अदनान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्‍तानी मेरे पहले ट्वीट से नाराज हैं. उनका गुस्‍सा दर्शा रहा है कि आतंकवाद और पाकिस्‍तान एक ही हैं.' बता दें कि अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं लेकिन साल 2015 में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई थी और वह अब भारत के नागरिक हैं.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अदनान का ट्वीट, जिस पर पाकिस्तान के कई लोग भड़क गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement