Advertisement

खुदकुशी से पहले जवान ने डायरी में लिखा- कोर्ट मार्शल से बेहतर तो मर जाना है

मैथ्यू ने इस डायरी में अपनी पत्नी और परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है. जानकारी के मुताबिक खुदकुशी से पहले मैथ्यू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी. पुलिस डायरी में लिखी बातों की जांच कर रही है.

सैनिक रॉय मैथ्यू सैनिक रॉय मैथ्यू
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

सेना के जवान रॉय मैथ्यू के खुदकुशी मामले की गुत्थी सुलझ सकती है. दरअसल, उनके पास से एक डायरी मिली है, जिसमें लिखा है कि कोर्ट मार्शल से बेहतर तो मर जाना है. जवान की इस डायरी को सुसाइड नोट माना जा रहा है.

मैथ्यू ने इस डायरी में अपनी पत्नी और परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है. जानकारी के मुताबिक खुदकुशी से पहले मैथ्यू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी. पुलिस डायरी में लिखी बातों की जांच कर रही है. गौरतलब है कि समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके मैथ्यू का शव गुरुवार को महाराष्ट्र के छावनी इलाके में एक सूनसान जगह पर पड़ा मिला था. सेना का कहना है कि जवान ने मराठी समाचार चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारियों पर आरोप लगाने के कारण 'अपराध-बोध' के चलते खुदकुशी कर ली. पुलिस स्टिंग करने वाले पत्रकार से भी पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

सेना ने बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान की जानकारी के बगैर मीडियकर्मियों द्वारा सवाल पूछने के दौरान जवान का वीडियो बना लिया गया. उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों की आलोचना करने या एक अज्ञात व्यक्ति को झूठी बातें बताने के अपराध-बोध ने जवान को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया.

स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद से ही मैथ्यू छावनी में अपने शिविर से गायब थे. स्टिंग ऑपरेशन में मैथ्यू ने जूनियर स्तर के जवानों को सहायक बताया था और कहा था कि उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों की व्यक्तिगत कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement