Advertisement

सोमवार को भी नहीं चल सके संसद के दोनों सदन, नरेश अग्रवाल बोले भांडगिरी कर रही है बीजेपी

नोटबंदी के मुद्दे पर वोटिंग के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए 12 बजे तक फिर शुरू होने के बाद दोपहर दो बजे तक और आखिर में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

सरकार पर बरसे नरेश अग्रवाल सरकार पर बरसे नरेश अग्रवाल
अशोक सिंघल
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा सोमवार को भी जारी रहा. लोकसभा और राज्‍यसभा में विपक्ष ने अलग-अलग मांगों को लेकर हंगामा करते रहे. इसके चलते दोनों ही सदनों में कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित करना पड़ी.

नोटबंदी के मुद्दे पर वोटिंग के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए 12 बजे तक फिर शुरू होने के बाद दोपहर दो बजे तक और आखिर में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

दूसरी ओर राज्‍यसभा में भी नोटबंदी के कारण लोगों को वेतन और पेंशन मिलने में हो रही परेशानी के मु्द्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. कार्यवाही शुरू होने के 25 मिनट बाद ही पहली बार 12 बजे तक के लिए फिर दोपहर दो बजे के बाद राज्य सभा में हंगामा जारी रहा और सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

भांडगिरी कर रही बीजेपी
राज्यसभा में कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाये. समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में हंगामे के दौरान कहा कि बीजेपी भांडगिरी कर रही है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने जवाब में कहा कि इसको एक्सपंज किया जाए.

उपसभापति पीजे कुरियन ने नरेश अग्रवाल को हिदायत दिया और कहा कि आप ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते, बाद में भांडगीरी शब्द को संसद की कारवाई से एक्सपंज करा दिया गया.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार को कहा कि क्या मोदी सरकार दिवालिया हो गयी है जो किसी को पैसे नहीं दे पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement