Advertisement

सरबजीत की बहन की सरकार से मांग, सुनिश्चित करें कुलभूषण की रिहाई

कथित जासूस सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने इस सप्ताह रॉ के एजेंट होने के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.

दलबीर कौर दलबीर कौर
लव रघुवंशी/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

कथित जासूस सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने इस सप्ताह रॉ के एजेंट होने के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.

सरबजीत को भी भारतीय जासूस बताकर पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया था और हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

नहीं बनना चाहिए एक और सरबजीत
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के पहले कौर ने कहा, 'हो सकता है कि एक और सरबजीत बनाने की बुरी भावना हो. यह नहीं दोहराया जाना चाहिए.'

दलबीर ने कहा कि सरकार ने इनकार किया है कि कुलभूषण रॉ का एजेंट है. उनके परिजनों ने भी इस आरोप को खारिज किया है, तो और क्या चाहिए? लोगों को इस बात को लेकर आगे आना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुलभूषण को दूसरा सरबजीत नहीं बनाया जा सके.

पाकिस्तान की जेल में ही मर गया था सरबजीत
उल्लेखनीय है कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है. वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे 1991 में फांसी की सजा सुनाई गई, जिसे बाद में टाल दिया गया. 2013 में जेल में उस पर जानलेवा हमला हुआ और लाहौर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दलबीर कौर ने की पीएम से अपील
दलबीर जासूसी के आरोप में भारत और पाकिस्तान की जेलों में बंद लोगों की रिहाई के लिए, 2005 से ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलना चाहते हैं तो पहले उन्हें कुलभूषण की रिहाई सुनिश्चित करना चाहिए. जैसा कि 2012 में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अजमेर यात्रा के बाद खलील चिश्ती की रिहाई हुई थी.'

भारत के हर नागरिक का ख्याल पहले रखें पीएम मोदी: दलबीर कौर
दलबीर ने कहा, 'यह बहुत अच्छा होगा. अगर मोदी पाकिस्तान से दोस्ती से पहले भारत के प्रत्येक नागरिक का ख्याल रखते हैं, लेकिन ऐसा देर होने से पहले करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा करना अपने आपको धोखा देने जैसा हो सकता है.'

उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की जेलों में बंद 87 भरतीय नागरिकों और भारत की जेलों में बंद 44 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सौपेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement