Advertisement

बीमार पति की देखभाल के लिए पैरोल मांग रही शशिकला की याचिका खारिज

शशिकला ने पैरोल याचिका के साथ अपने पति का कानूनी रूप से प्रमाणित हेल्थ सर्टिफिकेट दाखिल नहीं किया था, जिसके चलते उनकी याचिका को जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया. अब शशिकला के वकील बुधवार को फिर से दूसरी याचिका दाखिल कर सकते है.

शशिकला शशिकला
रोहिणी स्‍वामी
  • कोच्चि,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

कर्नाटक के जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला की पैरोल पर रिहाई की मांग वाली याचिका को जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है. शशिकला ने अपने बीमार पति से मिलने के लिए पैरोल पर 15 दिन के लिए रिहा करने की मांग की थी. उनके पति चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है और उनका यकृत (लिवर) प्रत्यारोपण किया जाना है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शशिकला ने पैरोल याचिका के साथ अपने पति का कानूनी रूप से प्रमाणित हेल्थ सर्टिफिकेट दाखिल नहीं किया था, जिसके चलते उनकी याचिका को जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया. अब शशिकला के वकील बुधवार को फिर से दूसरी याचिका दाखिल कर सकते है.

इससे पहले पाराप्पना अगराहारा जेल के अधीक्षक पीएस रमेश ने कहा, ‘सोमवार को हमें शशिकला से एक याचिका मिली, जिसमें उन्हें 15 दिन के पैरोल पर रिहा करने की अपील की गयी. शशिकला ने कहा कि उनके पति बीमार हैं और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं.’

शशिकला (60) के पति एम नटराजन (74) किडनी और यकृत के काम करना बंद करने के बाद पिछले महीने से एक कॉरपोरेट अस्पताल के यकृत सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं. शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराई गई हैं और इस साल फरवरी से जेल में बंद हैं. हाल ही में जेल में शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का भी मामला सामने आया था.

Advertisement

इस बाबत सामने आए वीडियो फुटेज में शशिकला जेल के बाहर से अंदर आती हुई दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शशिकला जेल के मेन गेट से बाहर जा रही हैं. शशिकला के अलावा वीडियो में उनकी साथी इलावर्सी भी दिख रही हैं. इस वीवीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement