Advertisement

बंगलुरु में शशिकला ने किया सरेंडर, बनीं कैदी नंबर 9435, करना होगा कठिन परिश्रम

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी का इंतजार कर रहीं शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंचने वाली हैं. एआईएडीएमके महासिचव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है. वे सरेंडर के लिए बंगलुुरु रवाना हो चुकी हैं.

शशिकला शशिकला
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी का इंतजार कर रहीं शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंच रही हैं. एआईएडीएमके महासिचव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है. शशिकला ने बंगलुुरु पहुंचकर सरेंडर किया. वहां जेल के बाहर कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. शशिकला को जेल में अलग से सेल भी नहीं मिली है. उन्हें 2 अन्य महिलाओं के साथ सेल में रहना पड़ेगा और कठिन परिश्रम भी करना पड़ेगा. शशिकला जेल में कैदी नंबर 9435 होंगी. उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है.

Advertisement

वहीं इससे पहले शशिकला जयललिता की समाधि पर पहुंचीं और प्रार्थना की. श्रद्धांजलि देते हुए समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली. जयललिता की समाधि के बाद शशिकला एमजीआर मेमोरियल पहुंचीं और वहां पर ध्यान लगाया.

तुरंत सरेंडर करें शशिकला: SC
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला की तरफ से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सरेंडर करने के लिए समय मांगा गया था. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि शशिकला को सरेंडर करने के लिए और वक्त नहीं, फैसले में बदलाव की गुंजाइश नहीं है.

भतीजे को बनाया उप महासचिव
जेल जाने से पहले शशिकला ने नया दांव खेल दिया. शशिकला ने अपने भतीजे दिनाकरन को एआईएडीएमके का उप महासचिव बनाया है. वो उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभालेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमिलनाडु में काफी दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा और तेज हो गया. एआईएडीएमके नेता शशिकला के समर्थक विधायकों के साथ जिस गोल्डन बे रिजॉर्ट में रुकी थी वहां की बिजली काट दी गई. दरअसल, इसका कारण ये बताया गया कि विधायक रिजॉर्ट छोड़कर जाने को तैयार ही नहीं थे जिसके चलते बिजली काटनी पड़ी.

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ओ पन्नीरसेल्वम भी बुधवार को राज्यपाल से मिल सकते हैं. शशिकला ने जेल जाने का फैसला आने बाद तत्काल प्रभाव से पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकालते हुए पालानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुन लिया.

बता दें कि पालानीसामी शशिकला खेमे के नेता माने जाते हैं और चार बार विधायक भी रह चुके हैं. वे सलेम जिले से आते हैं. जयललिता सरकार में PWD मिनिस्टर रहे है. पालानीसामी ने मंगलवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को समर्थक विधायकों की लिस्ट सौंप दी है. वहीं शशिकला को मिली सजा के लिए एक तरफ शशिकला के समर्थकों में इस फैसले के बाद नाराजगी है तो दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम गुट जश्न मनाता नजर आया. चेन्नई की सड़कों पर पटाखे छोड़े गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement