Advertisement

सऊदी अरब से SMS कर दिया तीन तलाक, पीड़िता का दर्द- 4 साल के बेटे को लेकर कहां जाऊं

इस बीच एक ऐसा मामला आया है जिससे फिर 'तीन तलाक' के अस्तित्व को लेकर सवाल उठ रहा है. एक शख्स ने विदेश से फोन पर SMS कर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है.

पीड़िता रूबी पीड़िता रूबी
अमित कुमार दुबे
  • सुल्तानपुर,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

तीन तलाक को लेकर राजनीतिक पार्टियां नफा-नुकसान के हिसाब से कदम उठा रही हैं. लोकसभा में केंद्र सरकार इसे पास कराने में सफल रही है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष का साथ नहीं मिलने से बिल अटक गया. इस बीच एक ऐसा मामला आया है जिससे फिर 'तीन तलाक' के अस्तित्व को लेकर सवाल उठ रहा है. एक शख्स ने विदेश से फोन पर SMS कर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है.

Advertisement

दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का है. मोहम्मद मोईन की पुत्री रूबी उर्फ रुबीना का कहना है कि सऊदी अरब से उनके पति हफीज ने फोन पर मैसेज कर उन्हें तीन तलाक दे दिया है. रूबी ने बकायद हफीज के भेजे टैक्स्ट मैसेज को भी सार्वजनिक किया है. जिसमें हफीज ने तीन बार रूबी के लिए तलाक, तलाक, तलाक शब्द का इस्तेमाल किया है. तलाक देने वाला हफीज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के नंदौली का रहने वाला है.

रूबी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. रूबी का कहना है कि उनके ससुराल वाले ने शादी के बाद कार की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे. हफीज का भी व्यवहार सही नहीं था. मैसेज पर तलाक की खबर पढ़ रूबी अंदर से टूट गई हैं, उनका कहना है कि वो अपने 4 साल के बेटे के साथ अब कहां जाएंगी.

Advertisement

वहीं रूबी के पिता ने बताया कि बेटी की शादी के दो साल तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन फिर ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे. कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने रूबी को घर से निकाल दिया. फिलहाल वो मायके में रह रही हैं. रुबीना के परिवार वालों ने कई बार प्रयास किया लेकिन ससुराल वाले उसे नहीं ले गए. इसी बीच रुबीना का शौहर सऊदी अरब चला गया. वहां से वह फोन से रुबीना से बातचीत करता रहा. लेकिन अब उसके पति ने SMS के जरिये उसे तलाक दे दिया. हमने पुलिस को सूचना नहीं दी है और अब हमारे लिए तलाक का काम पूरा हो चुका है.

रुबीना का निकाह 17 मई 2012 को हफीज से हुआ था. अभी इन दोनों का बेटा चार साल का हो गया. मायके में रहते हुए रुबीना ने बेटे की पढ़ाई के लिए हफीज से आर्थिक मदद मांगी तो उसने फोन पर मैसेज के जरिये तलाक दे दिया. ये मैसेज 18 दिसंबर 2017 को रूबी को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement